Tunnel Rescue: उत्तरकाशी से एक अच्छी खबर सामने आ रही है। जहां सुरंग में फंसे मजदूरों को निकालने की प्रक्रिया अपने अंतिम चरण में पहुंच चुकी है। यहां 41 मजदूरों को सुरंग से बाहर निकालने का काम शुरू हो गया है। सुरंग में फंसे सबा अहमद के भाई ने कहा कि ब्रेकथू हो गया है श्रमिकों तक एस्केप टनल बन चुकी है।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक, सुरंग से श्रमिकों को सुरक्षित निकालने के पहले एनडीआरएफ व एसडीआरएफ के जवान सुरंग के अंदर जा चुके हैं। जिसमें सबसे पहले एक बुजुर्ग को बाहर निकाला गया है। अब तक सुरंग से कई श्रमिकों को बाहर निकाला जा चुका है।
Tunnel Rescue: एक मजदूर निकालने में दो-तीन मिनट का लग रहा समय
बताया जा रहा है कि सुरंग से एक मजदूर को निकालने में दो-तीन मिनट का समय लग रहा है। वहां से श्रमिकों को एक-एक करके बाहर निकाला जाएगा। सूत्रों के मुताबिक, सुरंग से बाहर निकालने के बाद श्रमिकों को सुरंग के अंदर ही सुरक्षित स्थान पर कुछ देर के लिए रखा जाएगा।