वाराणसी (Varanasi) के चौक थाना क्षेत्र में पुलिस ने एक विशेष अभियान के दौरान कुल 680 किलोग्राम अवैध पटाखे बरामद किए हैं और दो युवकों को हिरासत में लिया है। पकड़े गए युवकों के खिलाफ आवश्यक विधिक कार्रवाई की जा रही है।

मंगलवार को, पुलिस ने 625 किलोग्राम पटाखों के साथ युसूफ खान उर्फ रिज्जू को और 55 किलोग्राम पटाखों के साथ इरफ़ान नाम के एक अन्य व्यक्ति को गिरफ्तार किया। पुलिस को मुखबिर द्वारा सूचना मिली थी कि चौक थाना क्षेत्र के सी.के. 41/54 हौज कटोरा पत्थर गली में एक मकान के अंदर भारी मात्रा में अवैध पटाखे छिपाए गए हैं। इस सूचना के आधार पर पुलिस ने मौके पर जाकर मकान को घेर लिया और दरवाजा खोलने पर कई बोरी और कार्टून में पटाखे मिले।

Varanasi: आरोपी युसूफ का लम्बा है आपराधिक इतिहास
अभियुक्त युसूफ खान का आपराधिक रिकॉर्ड भी रहा है, और उसके खिलाफ पहले से कई मामले दर्ज हैं। पुलिस ने मु.अ.सं. 0105/2024 के तहत धारा 287 बीएनएस और विस्फोटक अधिनियम के तहत मामले पंजीकृत कर आगे की कानूनी प्रक्रिया शुरू कर दी है। इस कार्रवाई में पुलिस टीम में इंस्पेक्टर विमल कुमार मिश्रा, चौकी प्रभारी कुमार गौरव सिंह और अन्य पुलिसकर्मी शामिल थे।