ISRO VSSC Exam : तिरुवनंतपुरम में आयोजित इसरो की भर्ती परीक्षा के दौरान नकल करने के आरोप में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने विक्रम साराभाई अंतरिक्ष केंद्र (VSSC) के लिए तकनीकी कर्मचारियों की भर्ती के लिए इसरो द्वारा यह परीक्षा (ISRO VSSC Exam) आयोजित कराई थी।
इस परीक्षा के दौरान धोखाधड़ी करने के आरोप में हरियाणा के दो मूल निवासियों को गिरफ्तार किया गया है। वहीं इस मामले को लेकर एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि दोनों आरोपियों को यहां दो अलग-अलग परीक्षा केंद्रों से पेपर में पूछे गये प्रश्नों का उत्तर अनुचित साधनों का उपयोग करके देते हुए पकड़ा गया।
ISRO VSSC Exam : पुलिस ने बताई यह बात
बता दें कि केरल पुलिस के मुताबिक, दोनों आरोपियों की गिरफ्तारी की गई है। शक होने पर पर्यवेक्षकों (ISRO VSSC Exam) ने सभी उम्मीदवारों की विस्तृत तलाशी ली, इस दौरान दोनों ब्लूटूथ डिवाइस का उपयोग कर रहे थे।
पुलिस द्वारा दी गयी जानकारी के अनुसार, गिरफ्तार उम्मीदवारों ने प्रश्नों की तस्वीरें खींचने के लिए मोबाइल फोन के कैमरे का भी इस्तेमाल किया था। इसके बाद बाहर किसी को भेजा। आरोपियों के कान में लगे ब्लूटूथ डिवाइस के जरिए इसका उत्तर दिया जा रहा था। मामला को संज्ञान में लेते हुए इसके आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।