वाराणसी (Varanasi) के भेलूपुर थाना क्षेत्र के मानसरोवर इलाके में स्थित राम तारक आंध्रा आश्रम में दो सगे भाइयों ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली, जिससे क्षेत्र में हड़कंप मच गया। पुलिस और फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंचकर मामले की तहकीकात कर रही है। मृतक भाइयों की पहचान पी. लक्ष्मी नारायणम (34) और लोक विनोद (32) के रूप में हुई है, जो आंध्र प्रदेश के नारायणपुरम, जिला वेस्ट गोदावरी के निवासी थे। दोनों 28 अगस्त को आश्रम में आकर ठहरे थे और गमछे की मदद से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।
घटना का खुलासा मंगलवार को तब हुआ जब सफाईकर्मी ने कमरे से बदबू आने की सूचना आश्रम के ट्रस्टी मैनेजर वी. वी. सुंदर शास्त्री को दी। इसके बाद एसीपी भेलूपुर धरजंय मिश्रा और इंस्पेक्टर विजय शुक्ला फॉरेंसिक टीम के साथ मौके पर पहुंचे और दरवाजा तोड़ा गया। दोनों भाइयों के शव फांसी पर लटके मिले।

पुलिस के अनुसार, पहले बड़े भाई ने फांसी लगाई थी और उसके हाथ-पैर बंधे हुए थे, जबकि छोटे भाई ने उसके बाद आत्महत्या की। मौके पर कोई सुसाइड नोट नहीं मिला। पुलिस ने आशंका जताई है कि दोनों की आर्थिक स्थिति खराब थी और संभवतः मोक्ष की चाह में उन्होंने यह कदम उठाया।
आश्रम के मैनेजर ने बताया कि दोनों भाई नियमित रूप से आश्रम में भोजन और नाश्ता कर रहे थे, लेकिन 5 सितंबर के बाद से उन्हें बाहर नहीं देखा गया। 8 सितंबर को सीसीटीवी फुटेज में छोटे भाई को आखिरी बार कमरे से बाहर आते और कूड़ादान अंदर ले जाते हुए देखा गया था। उसके बाद से कमरे का दरवाजा बंद था।

Varanasi: पुलिस मृतकों के परिजनों से साध रही संपर्क
घटना के बाद आश्रम में ठहरे आंध्र प्रदेश के यात्रियों में इस घटना की चर्चा होने लगी, और कई लोगों ने दोपहर का भोजन नहीं किया। पुलिस ने दोनों भाइयों के मोबाइल फोन जब्त कर जांच शुरू कर दी है और उनके रिश्तेदार मल्ला तिरुपति राव से संपर्क करने की कोशिश की जा रही है।
आश्रम के संचालक ने बताया कि यह स्थान दक्षिण भारतीय तीर्थयात्रियों के लिए है, जहाँ नॉन-एसी कमरा 200 रुपये और एसी कमरा 900 रुपये में उपलब्ध है। दोनों भाइयों ने काशी घूमने की योजना बनाकर आश्रम में कमरा लिया था। पुलिस फिलहाल सीसीटीवी फुटेज और अन्य सुरागों की जांच कर रही है।