Ujjwala Yojna: उत्तर प्रदेश में उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों के लिए खुशखबरी है। यूपी में जल्द ही उज्ज्वला के लाभार्थियों के लिए कैबिनेट में प्रस्ताव लाया जाएगा। इस योजना के तहत प्रदेश सरकार हर लाभार्थी के खाते में 660 रुपए सब्सिडी भेजेगी। वर्तमान में उज्ज्वला के हर लाभार्थी को 300 रुपए बतौर सब्सिडी मिलता है।
प्रदेश में वर्तमान में उज्ज्वला के 1.75 करोड़ लाभार्थी हैं। इनमें से 1.54 लाभार्थियों के खाते आधार प्रमाणित हैं। जिनमें केंद्र सरकार की ओर से मिलने वाली सब्सिडी पहले से ही जा रही है। पहले चरण में वेरिफाईड खातों में ही योजना की राशि भेजी जाएगी।
Ujjwala Yojna: सरकार के 1200 करोड़ रुपए होंगे खर्च
शेष लाभार्थियों के बैंक खाते आधार से जैसे तैसे जुड़ जाएंगे। वैसे वैसे उन्हें योजना का लाभ मिलता जाएगा। सभी लाभार्थियों को एक बार लाभ देने पर राज्य सरकार के खजाने पर लगभग 1200 करोड़ रुपए का व्यय भार आएगा।