Unique Theft: वाराणसी में चोरी के केसेज लगातार बढ़ रहे हैं। सर्दी और वैवाहिक सीजन का चोरों को काफी फायदा मिल रहा है। रामनगर पंचवटी मार्ग पर स्थित एक अपार्टमेंट में एक रहस्यमय चोरी की घटना सामने आई है। चोरी भी ऐसी कि फ्लैट के किसी दरवाजे का न ताला टूटा न कोई सिटकनी चटकी। इसके बावजूद घर की आलमारी से छह लाख दस हजार रुपये चोरी हो गए।
पंचवटी रोड स्थित अपार्टमेंट के एक फ्लैट में डॉ० शिवशंकर किराए पर रहते हैं। बुधवार को वह परिवार समेत एक समारोह में गए हुए थे। इसी दौरान चोरों ने इस घटना [Unique Theft] को अंजाम दिया। डॉ० शिवशंकर जब समारोह वे घर लौटे तो आलमारी खुली थी और दो जगह रखे छह लाख दस हजार रुपयों के अलावा एक 30 ग्राम की सोने की चेन गायब थी।
दिलचस्प यह रहा कि इतना पैसा होने के बावजूद चिकित्सक ने आलमारी में लॉक नहीं लगा रखा था। वहीं आलमारी में रखा कुछ और कैश तथा जेवर भी चोरों ने नही छुआ। चोरी की सूचना मिलने पर रामनगर थाने से पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे और जांच पड़ताल की।
Unique Theft: सीसीटीवी खंगाल रही पुलिस
पुलिस चोरी की घटना को संदिग्ध मान रही है। इस दौरान सीसीटीवी फूटेज भी खंगाला जा रहा है। सीसीटीवी फूटेज में एक व्यक्ति दरवाजे के पास तीन बार जाकर खड़े होते नजर आ रहा है, लेकिन प्रवेश करते हुए वह नजर नहीं आया। बता दें कि डॉ० शिवशंकर पहले शास्त्री अस्पताल में तैनात थे। फिर नौकरी छोड़ प्राइवेट प्रैक्टिस करने लगे। फिलहाल रामनगर के ही रत्तापुर में अस्पताल चला रहे हैं।