UP ATS की टीम को रविवार को बड़ी सफलता मिली है। एटीएस की टीम ने भारतीय एजेंट गिरफ्तार किया है। यह भारतीय एजेंट रूस में रहकर ISI के लिए जासूसी करता था और भारतीय सेना और अन्य गोपनीय दस्तावेज व जानकारियां पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी ISI को देता था। आरोपी की पहचान सतेंद्र सिवाल के तौर पर हुई है और सतेन्द्र उत्तर प्रदेश के हापुड़ जिले का रहने वाला बताया जा रहा है। आरोपी सतेंद्र सिवाल भारतीय विदेश मंत्रालय में एमटीएस के पद पर कार्यरत था और वर्तमान में उसकी पोस्टिंग रूस के दूतावास में रूप में वहां हुई थी।
बता दें कि UP ATS को विभिन्न गोपनीय स्रोतों से इसके बारे में जानकारी प्राप्त हुई थी उन्हें यह पता चला था कि भारत सरकार के विदेश मंत्रालय के कर्मचारियों को बहला-फुसलाकर और पैसे का लालच देकर भारतीय सेना से जुड़ी गोपनीय जानकारियां ISI के हैण्डलर इनसे ले रहे है।
UP ATS : भारत के दूतावास के पद पर रूस में था तैनात
इस सूचना के बाद UP ATS की टीम ने अपनी सक्रियता से इलेक्ट्रॉनिक और भौतिक सर्विलांस के जरिए पुष्टि करते हुए हापुड़ निवासी सतेंद्र को पकड़ा और पूछताछ में यह पता चला कि ISI के हैण्डलर्स के जालसाज में फंसकर वह भारत विरोधी कार्यों में लिप्त है और वह भारत के दूतावास रक्षा मंत्रालय एवं विदेश मंत्रालय सहित भारतीय सैन्य प्रतिष्ठानो से संबंधित गोपनीय सूचनाओं को वहां भेज रहा है। UP ATS सतेंद्र को गिरफ्तार कर उसे मेरठ बुलाकर उससे पूछताछ कर रही है।