UP:बाराबंकी जिले के कोतवाली क्षेत्र के आजाद नगर में हुई वारदात में इलाके में सनसनी फैला दी है। टेंट व किराना व्यवसायी के बेटे नवीन जायसवाल (50) ने बुधवार की सुबह अपनी लाइसेंसी पिस्टल से खुद को गोली मार कर आत्महत्या कर ली। गोली की आवाज सुनकर घबराए परिजन नवीन के कमरे में गये और आनन-फानन में उसे निजी अस्पताल में ले गये जहाँ डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
वहीं मामले की सुचना पाकर पुलिस (UP) भी मौके पर पहुंची। जहाँ परिजनों से पूछताछ पर पता चला कि यह घटना सुबह करीब 7.30 बजे की है। जब सभी लोग अपने-अपने नित्य क्रियाओं में व्यस्त थे। इसी बिच नवीन के कमरे से अचानक गोली की आवाज सुनकर सभी लोग घबरा गये। साथ ही तुरंत सभी लोग उसके कमरे की तरफ भागे तो देखा की वह जमीन पर बेसुध हालत में पड़ा हुआ था, उसके बगल में पिस्टल गिरी हुई थी और उसे सर में गोली लगी हुई थी।
UP: सिर में मरी थी गोली
परिजनों के अनुसार, घटना सुबह करीब 7:30 बजे की है। उस समय घर के सदस्य अपनी नित्य क्रियाओं में व्यस्त थे। इसी दौरान नवीन के कमरे से गोली चलने की आवाज आई। मौके पर पहुंचे परिजनों ने देखा कि उनके सिर में गोली लगी थी। हांलाकि नवीन जायसवाल की एक बेटी और एक बेटा हैं, नवीन अपने पिता के इकलौते पुत्र थे, जो अब अपने पिता का कारोबार सम्भालते थे।
बताते चले कि की उनकी पुत्री एमबीए कर नौकरी कर रही है और बेटा किराने की दुकान सम्भालता है। पिता की मौत के बाद पुरे परिवार में मातम फैला है। शहर कोतवाल (UP) सुधीर कुमार सिंह ने बताया कि सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। प्रारंभिक जांच में सिर में गोली लगने की पुष्टि हुई है।
मामले की गहन जाँच की जा रही है, जिसमें पिस्टल की स्थिति, लाइसेंस संबंधी कागजात और घटनाक्रम के अन्य पहलुओं को खंगाला जा रहा है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

