UP: जनपद के शक्तिनगर स्थित खड़िया की निवासी प्रतिभा पांडेय ने लंदन में भारत का नाम रोशन किया है। उन्होंने बर्मिंघम यूनिवर्सिटी, लंदन से इंटरनेशनल पॉलिटिकल रिलेशन में मास्टर्स डिग्री हासिल की है। यूनिवर्सिटी में आयोजित दीक्षांत समारोह में प्रतिभा पांडेय (UP) को यह डिग्री प्रदान की गई। यह उपलब्धि उनके परिवार और क्षेत्र के लिए गर्व का विषय है।
UP: ख़ुशी से खिल उठे सभी के चेहरे
प्रतिभा पांडेय के पिता अमरेश पांडेय खड़िया के जाने-माने व्यवसायी और समाजसेवी हैं। उनकी इस सफलता पर परिजनों और शुभचिंतकों ने खुशी व्यक्त की है।प्रतिभा के दादा संकटा पांडेय और चाचा दिनेश चंद्र पांडेय ने भी उनकी उपलब्धि पर प्रसन्नता जताई।
उन्होंने कहा कि प्रतिभा परिवार की पहली बेटी हैं जिन्होंने विदेश में उच्च शिक्षा प्राप्त कर क्षेत्र का नाम रोशन किया है। उन्होंने उम्मीद जताई कि उनकी सफलता आने वाली पीढ़ियों को भी प्रेरित करेगी।

