उत्तर प्रदेश (UP) के योगी सरकार में आयुष राजमंत्री दयाशंकर मिश्र दयाुल ‘गुरू’ की कार का शुक्रवार को एक्सीडेंट हो गया। इस हादसे में मंत्री दयाशंकर मिश्र की गाड़ी पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई है। बताया जा रहा है कि अचानक ब्रेक लगने की वजह से उनकी कार जाकर दूसरी कार से टकरा गई जिसके वजह से यह घटना घटी।
हालांकि आयुष मंत्री इस घटना में बाल बाल बचे और वह पूरी तरह से सुरक्षित हैं और दयाशंकर मिश्र के साथ उनके काफिले में मौजूद लोगों को भी कोई नुकसान नहीं हुआ है। यह दुर्घटना सदर कोतवाली क्षेत्र के महराजगंज (UP) के पास हुई है।

UP : बलिया जा रहे थें प्रेस कांफ्रेंस के लिए
दरसल, केंद्र की मोदी सरकार के 9 वर्ष पूरे होने के मौके पर राज्यमंत्री दयाशंकर मिश्र वाराणसी से बलिया (UP) की ओर जा रहे थें। वह बलिया के प्रभारी भी हैं, जहां उनका प्रेस कॉन्फ्रेस आयोजित किया गया है। वहीं रास्ते में यह दुर्घटना घटित हुई।

बताते चलें कि जैसे ही इस दुर्घटना की सूचना लोगों को मिली मंत्री के पास सभी के फोन आने लगे। लोग उनका हाल-चाल जानने के लिए परेशान हो गए। ऐसे में उनसे हुई बातचीत में उन्होंने खुद को और अपने साथ के लोगों सभी को सुरक्षित बताया।


