UP: आजमगढ़ में आ एक रूह कपा देने वाला हादसा ,जब एक गार्ड को धक्का लगने से उसकी लोडेड बन्दुक गिर गयी और उस से फायर होने लगा। असल में नगर पंचायत फूलपुर के सामने कैश डिलवरी वाहन (UP) के गन मैन की सड़क क्रॉस करते समय बाइक के धक्का लगने से लोडेड बन्दूक सड़क पर गिर गयी। जिसके बाद बन्दूक से गोली चली जिससे यूनियन बैंक पर आए दो ब्यक्ति घायल हो गए। घायलों को स्थानीय लोगो के सहयोग से निजी अस्पताल ले जाया गया। जहां हालत गंभीर होने से दोनों को जिला अस्पताल के लिए रिफर कर दिया गया।
युवक ने तोड़ा दम
दअरसल, वैसाडीह ग्राम पंचायत (UP) निवासी लवकुश चौहान (35) पुत्र जयनाथ अपनी बहन रूपा व प्रति चौहान व गाव के मनोज (24) पुत्र राम सजन चौहान के साथ यूनियन बैंक मुख्य शाखा फूलपुर आया था।
इस दौरान तीन बजे एसआईएस कम्पनी की कैश डिलवरी वाहन यूनियन बैंक के सामने आकर रुकी। जिसके बाद वैन का गन मैन लोडेड बन्दूक लेकर सड़क क्रॉस कर रहा था। तब अचानक ही एक बाईक सवार से धक्का लगकर बन्दूक जमीन पर गिरी और उससे गोली चल गई। जिसकी चपेट में लवकुश संजय चौहान घायल हो गए।
अफरा तफरी का माहौल
फायर होने से हर तरफ अफरा तफरी मच गई। घायलों को अगल बगल के लोग उठा कर ताहिर मेमोरियल अस्पताल (UP) लाये जहा से प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रैफर कर दिया गया। जिसमें संजय चौहान 24पुत्र राम सजन के मौत हो गयी।
घायल लवकुश के बताने पर घर पर सूचना दी गयी संदीप चौहान के बरक्षा कार्यक्रम में बैठे लवकुश के पिता जयनाथ ग्रामीणों के साथ फूलपुर पहुचे पर अभी तक थाने पर परिजन ने कोई तहरीर नही दी है। मौके से कैश वैन व गनर गायब सूचना पर पहुची स्थलीय निरीक्षण कर जानकारी कर रही है ।थाना प्रभारी (UP) ने बताया कैस वैन एसआईएस कम्पनी की थी। हांलाकि उस गुण मैन की पुलिस तलाश कर रही है।

