UP: चुनार क्षेत्र में सनसनी फैलाने वाले डबल मर्डर मामले में अब कई सवाल खड़े हो गए हैं। पुलिस जांच में चौंकाने वाले तथ्य सामने आ रहे हैं, जिससे यह मामला हत्या और आत्महत्या के बीच उलझता नजर आ रहा है।
पुलिस जांच में यह बात सामने आई है कि प्रेमलाल की पत्नी बुधनी ने कांतलाल पर हत्या का आरोप लगाया है। सवाल यह भी उठ रहा है कि अगर कांतलाल ने प्रेमलाल की हत्या की, तो फिर कांतलाल की मौत कैसे हुई। इसी बिंदु पर पूरी जांच टिकी हुई है।
घटना को लेकर क्षेत्र में प्रेम प्रसंग की भी चर्चा है, हालांकि पुलिस का कहना है कि प्रेमलाल शराब का सेवन करता था। बताया जा रहा है कि दो दिन पहले कांतलाल के खेत में टोटके से जुड़ा सामान—जैसे चूड़ियां और सिंदूर—मिला था, जिसको लेकर दोनों के बीच विवाद हुआ था। आशंका जताई जा रही है कि इस विवाद का फायदा कहीं किसी तीसरे व्यक्ति ने तो नहीं उठाया।
जिस जंगल (UP) की जमीन पर खेती कर दोनों परिवार वर्षों से खुशहाल जीवन बिता रहे थे, उसी जमीन से जुड़ा विवाद आज खून-खराबे में कैसे बदल गया, यह सवाल हर किसी के मन में है। बताया जा रहा है कि जंगल (UP) की जमीन पर खेती को लेकर दोनों परिवारों के बीच लंबे समय से तनाव और आपसी रंजिश चली आ रही थी। यही रंजिश धीरे-धीरे नफरत में बदलती गई और अंततः एक खौफनाक घटना का रूप ले लिया, जिसमें दो परिवार पूरी तरह उजड़ गए।
पुलिस (UP) सूत्रों के अनुसार, जब घटना से जुड़ी कड़ियों को जोड़ा गया तो महिलाओं के बीच पुराने विवाद की बातें भी सामने आईं। पुलिस (UP) हर पहलू से मामले की गहन जांच कर रही है और कानूनी प्रक्रिया के तहत आगे की कार्रवाई जारी है।
UP:पुलिस अधीक्षक का बयान
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि थाना चुनार पर सूचना प्राप्त हुई थी कि एक व्यक्ति ने दूसरे की हत्या करने के बाद स्वयं आत्महत्या कर ली है। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची, जहां जांच में सामने आया कि प्रेमलाल और कांतलाल पड़ोसी थे और कई वर्षों से साथ रहते आ रहे थे।
गांव में पसरा मातम
किसी बात को लेकर दोनों के बीच विवाद हुआ, जिसके बाद कांतलाल ने प्रेमलाल पर धारदार हथियार से हमला कर उसकी हत्या कर दी। इसके बाद कांतलाल ने भी आत्महत्या कर ली। इस संबंध में प्रेमलाल के परिजनों की तहरीर प्राप्त हुई है। दोनों शवों का पंचायतनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। मौके पर कानून-व्यवस्था की स्थिति सामान्य बनी हुई है। इस दर्दनाक घटना के बाद गांव में मातम और सन्नाटा पसरा हुआ है। एक ओर बुधनी का परिवार गहरे सदमे में है, जिसने अपना सहारा खो दिया, वहीं दूसरी ओर उर्मिला का परिवार भी पूरी तरह टूट चुका है।

