UP: आज के दौर में हर कोई सोशल मीडिया पर वायरल होने के नए नए पैंतरे आजमां रहा है। रील का जज्बा लोगों में इतना ज्यादा बढ़ गया है कि वह अपनी जान को भी दांव लगाने से पीछे नहीं हट रहे हैं। ऐसा ही एक वीडियो यूपी के हापुड़ जिले का सामने आया है, जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
ओवरब्रिज से लटककर पुशअप्स करता आया नजर
दरअसल, उत्तप्रदेश (UP) के हापुड़ के पिलखुवा कोतवाली क्षेत्र में नेशनल हाईवे नौ पर बने रेलवे डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर के ओवरब्रिज से एक युवक का ऐसा वीडियो सामने आया है, जिसने सभी को चौंका कर रख दिया है। इस वीडियो में युवक बेहद खतरनाक स्टंट करता दिखलाई दे रहा है। इस वायरल वीडियो में देख गया है कि कॉरिडोर के ओवरब्रिज से लटककर पुशअप्स करता नजर आ रहा है। इतना ही नहीं, उसी युवक का एक और वीडियो सामने आया है, जिसमें वह ट्रेन की पटरियों पर दौड़ लगा रहा है।
वायरल होने के चलते जान की लगायी बाजी
युवक ने यह वीडियो बेशक मजे-मस्ती और सोशल मीडिया पर वायरल (UP) होने के लिए बनाया होगा लेकिन इस वीडियो को बनाने के चलते युवक द्वारा की लापरवाही ना केवल उसकी जान खतरे में पड़ी बल्कि वहां हाईवे से गुजर रहे लोगों की सुरक्षा पर भी इसका गंभीर असर देखने को मिला।
प्रत्यक्षदर्शियों की माने तो यह घटना उस समय की है, जब नेशनल हाईवे पर सामान्य यातायात था और गाड़ियों का लगातार आवागमन जारी था। ऐसे में इस प्रकार से हरकतें करना किसी बड़ी घटना को दावत देने से कम नहीं।
UP: वीडियो देखकर लोगों में आक्रोश
वीडियो वायरल होने के बाद सोशल मीडिया पर लोगों ने इसपर जमकर टिपण्णीयां करणी शुरू कर दी। इसे लेकर लोगों में खासा आक्रोश भी देखने को मिल रहा है। कई यूजर्स ने युवक की हरकत को गैर जिम्मेदाराना बताया और सख्त कार्रवाई की मांग की है।
वहीं वायरल वीडियो को संज्ञान में लेते हुए पिलखुवा कोतवाली पुलिस (UP) ने मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि युवक की पहचान कर उसके खिलाफ उचित कार्रवाई की जाएगी।

