UP News: इस माह में आने त्योहारों पर शराबियों की बल्ले-बल्ले हो गयी है। उत्तर प्रदेश के आबकारी आयुक्त ने एक नया आदेश जारी किया है जिसमें उन्होंने कहा है कि त्योहारों पर आबकारी की फुटकर दुकानों को खोलने का समय रत के 11 बजे तक रहेगा। यानि कि अब त्योहारों पर अपने समय से एक घंटे ज्यादा शराब की दुकानें खुली रहेंगी।

दरअसल, दिसम्बर में क्रिसमस, नव वर्ष की संध्या आती है, जिसे देखते हुए फुटकर आबकारों ने शासन (UP News) से अपील किया है कि उन्हें शराब बेचने के लिए वक्त को बढ़ा दिया जाए। जिसके बाद आबकारी विभाग (UP News) ने एक समीक्षा बैठक बुलाकर यह निर्णय लिया।
UP News: शराब की दुकाने रात 11 बजे तक खुली रहेंगी
विभाग ने समस्त फुटकर की दुकानों देशी और अंग्रेजी शराब, बीयर की दुकानों को खुले रहने के समय में परिवर्तन कर दिया है। दिसम्बर माह के त्योहारों पर रात 11 बजे तक शराब बेचा जा सकता है। वहीं प्रशासन (UP News) ने निर्देश दिए है कि क्रिसमस पर 24 दिसंबर और 25 दिसंबर को सुबह 10 बजे से रात 11 बजे तक आबकारी की समस्त दुकानों को खोला जाएगा।
साथ ही नववर्ष की पूर्व संध्या पर 30 और 31 दिसंबर को सुबह 10 बजे से रात 11 बजे तक आबकारी की समस्त फुटकर की दुकानें खुली रहेंगी।

