UP News: यूपी के मुखिया मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में आज बुधवार को “विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस” के अवसर पर मौन पदयात्रा निकाली गई। जिसमें तमाम नेताओं संग खुद सीएम योगी भी शामिल हुए। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सबसे पहले लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की और फिर मौन पदयात्रा के लिए सभी लोग निकले। यह मौन पदयात्रा सरदार वल्लभ भाई पटेल के प्रतिमा स्थल से प्रारंभ होकर लोकभवन पर समाप्त हुई।

UP News: त्रासदी पर आधारित अभिलेख प्रदर्शनी का किया अवलोकन
इस दौरान अन्य लोगों के साथ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ हाथ में तख्ती लेकर चलते नजर आये। इस मौन पदयात्रा के माध्यम से त्रासदी का दंश झेलने वालों की पीड़ा बयां करने की कोशिश की गई। इस दौरान जब यह पदयात्रा लोकभवन में पहुंची तो वहां पर सीएम योगी (UP News) ने विभाजन विभीषिका की त्रासदी पर आधारित अभिलेख प्रदर्शनी का अवलोकन भी किया। इससे पूर्व मुख्यमंत्री आदित्यनाथ ने अपने सरकारी आवास पर तिरंगे के साथ ली सेल्फी।

बता दें कि केंद्र में भाजपा (UP News) की सत्ता आने के बाद से स्वतंत्रता दिवस के एक दिन पूर्व विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस मनाया जाता है। इस दिन विभाजन की स्मृतियों को याद किया जाता है।
विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस (UP News) के अवसर पर निकाली गई इस मौन पदयात्रा में सीएम योगी आदित्यनाथ के साथ उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य, ब्रजेश पाठक, महापौर सुषमा खर्कवाल, राज्यसभा सांसद डॉ. दिनेश शर्मा, प्रदेश सरकार के मंत्री जयवीर सिंह, बलवीर सिंह औलख, विधायक योगेश शुक्ल, ओपी श्रीवास्तव, विधान परिषद सदस्य महेंद्र सिंह, रामचंद्र प्रधान, मुकेश शर्मा, अनूप गुप्ता, उमेश द्विवेदी, भाजपा महानगर अध्यक्ष आनंद द्विवेदी समेत अनेक जनप्रतिनिधि व गणमान्य मौजूद रहे।