यूपी में स्पेशल इंटेंसिव रिविजन (SIR) की समय सीमा के लिए एक बड़ा फैसला सामने आया है। निर्वाचन अधिकारी नवदीप रिणवा ने फॉर्म भरने की समयसीमा को 15 दिन बढ़ा दिया है। साथ ही मतदाता की सूची 31 दिसम्बर को जारी की जाएगी।
28 फरवरी को जारी होगी अंतिम मतदाता सूची
बताते चले कि 31 दिसम्बर से 30 जनवरी 2026 तक सूची में अपडेट किये जा सकते हैं। जिसके बाद 21 फरवरी तक अपडेट किये हुए दस्तावेंजो को एकत्र कर लिया जायेगा। जिसके बाद अंतिम मतदाता (UP) सूची 28 फरवरी को जारी होगी।
SIR का 99% काम किया जा चुके है
दरअसल, नवदीप रिणवा ने बताया कि यूपी में लगभग 99% काम पूरा हो चूका है। लेकिन हमें रुकना नहीं है, बचे हुए मतदाता (UP) के फॉर्म जिन्हें कलेक्ट नही किया गया है, उसे जल्द से जल्द कलेक्ट करें।
उन्होंने कहा कि बचे हुए फॉर्म की संख्या 2 करोड़ 90 लाख है। जिसे अब तक जमा नही किया गया है। वहीं 1 करोड़ 27 लाख लोगो को स्थाईरूप से शिफ्टेड की श्रेणी में डाला गया है।

