UP: के पीलीभीत से एक चौंका देने वाली खबर सामने आई है। यहाँ के टाइगर रिज़र्व से सटे न्यूरिया थाना क्षेत्र के महोफ गावं में बाघ देखकर लोगों में दहशत का माहौल है। यह बाघ गेंहू के खेत में देखा गया है। जिसके बाद से किसानों ने खेतों में जाना छोड़ दिया है। गांव के लोगों ने तत्काल इसकी सूचना वन विभाग को दी। जिसके बाद टीम ने मौके पर पहुँचकर मामले की जाँच-पड़ताल शुरू की है और कड़ी निगरानी बनाये हुए हैं। शाम ढलने के बाद लोगों ने रातों में घरों से निकलना बंद कर दिया है।

UP गाँव वालों ने वन विभाग से किया संपर्क
ग्राम प्रधान नरेश विश्वास ने बताया कि शिवपद विश्वास के गेहूं के खेत में किसानों ने बाघ को देखा है। गावं वालो ने तत्काल ही वन विभाग (UP) से संपर्क किया और मामले की जानकारी दी। वन विभाग ने मौके पर पहुंचकर जाँच किया और बताया कि बाघ पीटीआर की सीमा के अंदर ही था और गावंवाले बाघ को दूर से ही देखकर डर गये। वहीं ग्रामीणों का यह कहना है कि बाघ कई दिनों से दिखाई दे रहा है, जिससे लोग डरे और घबराए हुए हैं। फिलहाल वन विभाग ने कड़ी निगरानी रखी है और पगचिह्नों की निशानदेही कर रहे हैं।
लोगों का कहना है कि बुधवार को एक बाघ दुभा गावं (UP) के पास में भी देखा गया। जबकि बाघिन अपने एक शावक के साथ चौड़ाखेड़ा गांव के पास मार्ग पर दिखाई दी। जाँच और निगरानी अभी भी जारी है, परन्तु लोगों में डर बना व्यापत है।

