उत्तर प्रदेश (UP) से एक बड़ी खबर सामने आई है। देर रात किसी अज्ञात नंबर से पुलिस को कॉल जाता हैं और कहा जाता हैं कि मिर्ज़ापुर जिले में स्थित माँ विंध्यवासिनी मंदिर को कुछ देर बाद बम से उड़ा दिया जाएगा। इस मामले में पूरी रात धमकी को लेकर पुलिस हलकान रही। हालांकि पुलिस ने इस मामले में रात से ही मंदिर परिसर में जांच पड़ताल शुरू कर दी।
112 पर पुलिस को मिली धमकी
दरअसल, विश्व विख्यात आदिशक्ति मां विंध्यवासिनी मंदिर (UP) को सोमवार की आधी रात बम से उड़ाने की धमकी पुलिस को मिली। जब किसी ने पुलिस को 112 पर कंट्रोल रूम को धमकी मिलते ही ऐसे में बड़ी संख्या में पुलिस फोर्स बम डिस्पोजल स्क्वाड के साथ विन्ध्याचल पहुंची। देर रात तक विन्ध्यवासिनी मंदिर सहित, अष्टभुजा, कालीखोह मंदिरों की सघन जांच की गई।
बताते चलें कि जब यह मामला सामने आया तो पुलिस ने फ़ौरन अपनी सूझबुझ से फ़ोन नंबर को ट्रेस किया। इसमें पता चला कि धमकी देने वाला युवक प्रयागराज (UP) निवासी निकला, जिसको पुलिस ने हिरासत में ले लिया हैं। पुलिस उससे अब पूछताछ कर रही है।
UP: पुलिस व बम निरोधक देर रात पहुंचे मंदिर
इस दौरान इस की जानकारी पुलिस ने लखनऊ कंट्रोल रूम (UP) ने मिर्जापुर कंट्रोल रूम को देर रात को दी। बड़ी संख्या में पुलिस फोर्स, बम निरोधक दस्ता सहित रात 12:15 से लेकर रात्रि 2:00 बजे तक मां विंध्यवासिनी मंदिर,काली खोह मंदिर व मां अष्टभुजा देवी मंदिर प्रांगण में बम में तलाशी ली गई। इस दौरान सुरक्षा, सूचना और पुलिस के विभिन्न अंग मौजूद रहे। संयुक्त रूप से सघन अभियान चलाया गया।
अभियान के दौरान मां विंध्यवासिनी मंदिर प्रांगण, इंट्रेंस प्लाजा, परिक्रमा पथ एवं चारों प्रमुख मार्गों एवं काली खोह मंदिर व अष्टभुजा देवी मंदिर (UP) में टीम ने जाकर तलाशी ली। अभियान के दौरान किसी भी प्रकार से कोई वस्तु नहीं मिली। तब जाकर प्रशासनिक अधिकारियों ने राहत की सांस ली।
तीनों मंदिरों की सघन जांच के दौरान सीओ सिटी, बम डिस्पोजल टीम, एलीटेज विभाग, एल आई यू, मंदिर धाम सुरक्षा प्रभारी तथा थाना प्रभारी के साथ पुलिस दलबल के साथ मौजूद रही।

