- विद्युत कार्यशाला के एक्सईएन को किया गया डिस्कॉम से सम्बद्ध (UPPCL Transfer)
UPPCL Transfer (वाराणसी): पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम लि. (पूर्वांचल-डिस्कॉम) के अधीन कार्य करने वाले कई अभियंताओं का कार्यक्षेत्र सोमवार को बदल दिया गया। जबकि विद्युत कार्यशाला के एक्सईएन को डिस्कॉम मुख्यालय से सम्बद्ध (UPPCL Transfer) किया गया है। दिलचस्प बात यह है कि सिविल इकाई के दो अभियंताओं को वाणिज्य कार्य के लिए स्थानान्तरित कर दिया गया है। जबकि इन अभियंताओं को वाणिज्य कार्य का रत्तीभर भी अनुभव नहीं है। सभी अभियंताओं का तबादला आदेश प्रबंध निदेशक शंभू कुमार ने जारी किया है।
तबादला आदेश के तहत विद्युत कार्यशाला खंड में तैनात अधिशासी अभियंता श्याम गोपाल सक्सेना को डिस्कॉम मुख्यालय से सम्बद्ध (UPPCL Transfer) किया गया है। जबकि विद्युत वितरण खंड (शाहगंज) जौनपुर में तैनात अधिशासी अभियंता रामनरेश को विद्युत वितरण खंड-द्वितीय (बिंदकी) फतेहपुर में इसी पद पर भेजा गया है। इसी प्रकार, डिस्कॉम मुख्यालय पर तैनात अधिशासी अभियंता मुकेश प्रकाश को विद्युत वितरण खंड (शाहगंज) जौनपुर, सहायक अभियंता (प्रशिक्षु) अनुज सिंह को मुख्य अभियंता (वितरण) प्रयागराज क्षेत्र, सहायक अभियंता (प्रशिक्षु) कृत वर्मा को मुख्य अभियंता (वितरण) बस्ती क्षेत्र, सहायक अभियंता (डिस्कॉम मुख्यालय) धीरेंद्र कुमार सिंह को मुख्य अभियंता (वितरण) वाराणसी क्षेत्र, विद्युत वितरण खंड-द्वितीय, मऊ के उपखंड अधिकारी मनोज कुमार को मुख्य अभियंता (वितरण) बस्ती क्षेत्र भेजा गया है।
एमडी ने डिस्कॉम मुख्यालय में कार्यरत अधिशासी अभियंता (सिविल) शुभम मिश्रा व अधिशासी अभियंता (सिविल) हिमांशु गुप्ता को वाणिज्य अनुभाग में तैनात (UPPCL Transfer) किया है। सिविल इकाई के दो तेजतर्रार अभियंताओं को उनके कार्य से पृथक वाणिज्य कार्य के लिए तैनात किये जाने को लेकर डिस्कॉम मुख्यालय पर तरह-तरह की चर्चा शुरू हो गयी है।
UPPCL Transfer
चर्चाओं की मानें तो सिविल इकाई के अभियंताओं को उनके मूल काम से हटाकर नये काम पर भेजना (UPPCL Transfer) निश्चित रूप से हानिकारक साबित होगा, क्योंकि इन अभियंताओं को वाणिज्य कार्य का एबीसीडी पता नहीं है। सिविल कार्यों के विशेषज्ञ इन युवा अभियंताओं की मूल तैनाती रहने पर विद्युतीकरण कार्य में सब स्टेशन निर्माण, कार्यालय भवन समेत अन्य निर्माण कार्य बेहतरीन तरीके से होते। वजह, डिस्कॉम मुख्यालय के अधीन ही यहां पर मुख्य अभियंता (सिविल) तथा अधीक्षण अभियंता(सिविल) के दो कार्यालय स्थित है।
खैर! प्रबंध निदेशक इस तबादले के पीछे क्या सोच है, ये तो वही जाने! पावर कॉरपोरेशन सिविल इकाई के उच्चाधिकारियों का मानना है कि यदि प्रबंध निदेशक द्वारा इन दोनों विषय विशेषज्ञ एवं तेजतर्रार युवा सिविल अधिकारियों से इनके मूल कार्य के पद पर तैनात किया जाता तो निश्चित रूप से पावर कॉरपोरेशन और पूर्वांचल-डिस्कॉम को आने वाले समय में इसका लाभ मिलता।