वाराणसी (Varanasi) के लोहता स्थित कोरोता बाजार में बुधवार की रात उस वक़्त हड़कंप मच गया जब एक पकौड़ा विक्रेता की हत्या हो गई। इस हत्या से पुरे इलाके में सनसनी फ़ैल गई। वहीं सुचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने इस मामले की जाँच-पड़ताल शुरू कर दी लेकिन हत्या के कारण आक्रोश में आये लोगों ने सुबह चक्का जाम कर दिया। लोगों ने हत्या के विरोध में वाराणसी-भदोही मुख्य मार्ग पर करीब तीन घंटे तक रोड जाम कर दिया।
इसके आलावा परिजनों ने इस दौरान चक्का जाम करके पांच लाख रुपये और एक विश्वा जमीन की मांग की। इसके बाद जब पुलिस को इसकी सुचना मिली तो तहलीदार राजातालब विपिन कुमार व एसीपी रोहनिया ने लोगों को समझा-बुझाकर जाम खत्म कराया।
Varanasi: ये हैं पूरी घटना
जानकारी के अनुसार, वाराणसी-भदोही मुख्य मार्ग (Varanasi) पर स्थित गोपालपुर निवासी कैलाश प्रजापति (52) ठेले पर पकौड़ा रखकर कोरौता बाजार में शिव मंद्रि के पास बेचते थे। रॉज की तरह कैलाश पकौड़ा बेचकर बुधवार की रात ठेले पर समान लेकर घर जा रहे थे। रास्ते में घात लगाए बैठे हमलावरों ने उन्हें मार कर सड़क किनारे नव निर्मित नाले में फेंक दिया।
देर रात तक जब वह घर नहीं लौटे तो परिजन उन्हें खोजते हुए बाजार की तरफ निकले। देखा, ठेला बीच सड़क पर खड़ा है। कैलाश नाले में पड़े थे। सूचना पुलिस (Varanasi) को दी गई। सुचना पर पहुंची पुलिस ने परिजनों से घटना के संबंध में जानकारी इकट्ठी करने के साथ फोरेंसिक टीम और डॉग स्क्वायड को घटनास्थल पर बुलवाया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
Comments 1