Urology: यूरिन पास करना हमसब की डेली रूटीन में शामिल है। यूरिन के जरिये शरीर से कई तरह के अपशिष्ट पदार्थ बाहर निकलते हैं। अधिकतर लोगों को नहीं पता होता कि यूरिन पास करते समय उन्हें किन परेशानियों का सामना करना पड़ता है। सही तरीके से यूरिन पास न करने पर इन्सान को यूरिनरी और ब्लैडर जैसी बीमारियों का सामना करना पड़ सकता है। ऐसे में हम आपको कुछ ऐसी गलतियों के बारे में बताने जा रहे, जिसे यूरिन पास करते समय नहीं करना चाहिए। अन्यथा आप गंभीर बीमारियों के शिकार हो सकते हैं।
ज्यादा देर न रोकें यूरिन
अक्सर लोग किसी न किसी काम के कारण घंटों यूरिन रोककर रखते हैं। अक्सर ऐसा व्यापारी वर्ग में देखा जाता है। यदि आप भी ये गलती दोहरा रहे, तो सावधान हो जाएं। ऐसा करने से आप गंभीर बीमारियों को तो न्योता दे ही रहे हैं, साथ ही अपने स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ भी कर रहे हैं। यूरिन ज्यादा देर तक रोककर रखने से किडनी पर काफी असर पड़ता है। इसपर प्रेशर बढ़ने के साथ ही इसपर साकार बढ़ने लगते हैं। इसके अलावा ब्लैडर भी कमजोर पड़ सकता है, जिससे यूरिन लीकेज की समस्या उत्पन्न हो सकती है। यूरिन रोककर रखने से उसमें मौजूद बैक्टीरिया को बढ़ने का मौका मिल जाता है। जिसके बाद वे आसानी से ब्लैडर एक भीतर पहुंच सकते हैं। इससे यूटीआई की समस्या उत्पन्न होने लगती है।
यूरिन पास करते समय न करें जल्दीबाजी
यूरिन पास करते समय अक्सर लोग जल्दीबाजी में ब्लैडर को पूरी तरह से खाली नहीं करते और कुछ ही सेकंड्स में टॉयलेट्स से बाहर आ जाते हैं। यदि आप भी ऐसा करते हैं, तो तुरंत आदत सुधार लें। ब्लैडर में कुछ मात्रा में यूरिन शेष रह जाने पर उससे यूरिन इन्फेक्शन का खतरा बढ़ जाता है।

यूरिनरी रिटेंशन की समस्या होने पर व्यक्ति को इस बात का अंदाजा ही नहीं होता कि उसका ब्लैडर पूरी तरह से खाली हो चुका है या नहीं। इससे यूरिन लीकेज और इन्फेक्शन की समस्या काफी बढ़ जाती है। अगर आपको भी यूरिन पास करने के बाद ब्लैडर भरा हुआ महसूस होता है, तो इसके लिए आप तुरंत अच्छे यूरोलॉजिस्ट से सम्पर्क करें।
थोड़ी-थोड़ी देर पर यूरिन पास करना घातक
हर थोड़ी –थोड़ी देर पर यूरिन पास करना आपके लिए घटक साबित हो सकता है। ऐसा करने से ब्लैडर ठीक प्रकार से यूरिन इकठ्ठा नहीं कर पाता। नार्मल कंडीशन में ब्लैडर 450-500 ml तक यूरिन इकठ्ठा करता है। लेकिन अगर आप हर आधे या एक घंटे में यूरिन के लिए जाते हैं तो इससे ब्लैडर बहुत कम मात्रा में यूरिन इकट्ठा करता है जिससे ब्लैडर सही तरह से काम करने में सक्षम नहीं हो पाता। जिसके बाद आपको थोड़ी-थोड़ी देर में टॉयलेट लगने का एहसास होता रहता है। हर थोड़ी देर में यूरिन पास करना, यूटीआई, किडनी इन्फेक्शन, ब्लैडर स्टोन और डायबिटिज या फिर पुरुषों में प्रोटेस्ट की समस्या का कारण हो सकता है।
महिलाओं को होती है ज्यादा समस्या
यूरिनरी इन्फेक्शन का सामना ज्यादातर महिलाओं को करना पड़ता है। यह इन्फेक्शन तब होता है, जब बैक्टीरिया यूरिन पाइप के जरिये आपके ब्लैडर में प्रवेश कर जाता है। ब्लैडर में पहुंचते ही ये बैक्टीरिया काफी तेजी से बढ़ने लगते हैं और यूरिन को एसिडिक बना देते हैं। जिसके बाद आप जब भी यूरिन पास करते हैं, तो आपको जलन का एहसास होता है। साथ ही यूरिक एसिड भी बढ़ जाता है। यूरिन पास करते समय दर्द के साथ ही यूटीआई होने पर आपको बार बार यूरिन पास करने की आवश्यकता महसूस होती है।
यदि आपको सालभर में 3 से ज्यादा बार यूरिन इन्फेक्शन का सामना करना पड़ता है, तो डॉक्टर से ज़रूर संपर्क करना चाहिए। यूरिन इन्फेक्शन को एंटीबायोटिक्स से ठीक किया जा सकता है लेकिन यदि इस पर ध्यान ना दिया जाय तो यह इन्फेक्शन किडनी तक पहुंच जाता है।