अमेरिका (US) ने धार्मिक आजादी का उल्लंघन करने वाले 10 से ज्यादा देशों के खिलाफ कार्रवाई की है। इन दस देशों को कंट्रीज ऑफ़ पर्टिकुलर कंसर्न (CPC) की लिस्ट में डाला गया है। इन देशों में पाकिस्तान, चीन और रूस जैसे देश शामिल हैं।
अमेरिका के विदेश विभाग के अनुसार, चीन, क्यूबा, इरिट्रिया, ईरान, निकारागुआ, नॉर्थ कोरिया, पाकिस्तान, रूस, सऊदी अरब, ताजिकिस्तान और तुर्कमेनिस्तान धर्म के आधार पर भेदभाव और जुल्म रोक नहीं पा रहे हैं। इन देशों में लोगों को धार्मिक आजादी नहीं मिल पा रही है।
अमेरिका के विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन ने कहा, “अमेरिका दुनिया में धर्म के आधार पर होने वाले जुल्म को समाप्त करने के लिए हर संभव प्रयास करेगा। अमेरिका कट्टरपंथी विचारधारा के चल्रते होने वाले जुल्म को खत्म करने का पूरा प्रयास करेगा। दुनिया में कहीं भी किसी भी व्यक्ति को उसके धर्म के आधार पर जीने का अधिकार है। अमेरिका की नजर ऐसे कुछ इस्लामिक कट्टर संगठनों पर है। ऐसे 10 संगठनों को ऐसी लिस्ट में डाला है जिनसे चिंतित होने की जरूरत है। इन संगठनों में अल-शबाब, बोको हराम, हयात तहरीर अल-शाम, हौथी, ISIS-ग्रेटर सहारा, ISIS-वेस्ट अफ्रीका, जमात नुसरत अल-इस्लाम वाल-मुस्लिमिन, तालिबान और वैगनर ग्रूप का नाम शामिल है।