Varanasi: रक्तदान है महादान…ये सोच और लोगों के बीच इस भाव की जागरूकता फैलाने के साथ-साथ जरुरतमंदों के जरूरत पर उनके साथ खड़े रहने के उद्देश्य से वाराणसी में एक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। यह रक्तदान शिविर बाबतपुर स्थित आशा इंस्टीट्यूट में रोटरी क्लब बनारस एवं आशा एजुकेशनल ग्रुप के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित किया गया, जिसमें स्वामी हरशंकरानन्द जी ब्लड एवं कंपोनेंट सेंटर के द्वारा लोगों का ब्लड लिया गया।

Varanasi: लोगों ने लिया बढ़-चढ़कर हिस्सा
इस ब्लड डोनेशन कैंप में युवाओं से लेकर बुजुर्गों तक ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। इसमें विशिष्ट अतिथि के रूप में स्थानीय विधायक अवधेश सिंह और रोटरी के डिस्ट्रिक्ट गवर्नर डॉ. आशुतोष अग्रवाल मौजूद रहें। कॉलेज के प्रमुख डॉ. प्रभात सिंह ने सर्वप्रथम रक्तदान करके इस शिविर (Varanasi) की शुरुआत की और रोटरी की तरफ से सबसे पहले रोटेरियन आलोक पारिख ने रक्तदान किया। क्लब के सदस्यों एवं कॉलेज के सहयोग से कुल 106 यूनिट रक्त हरशंकरानन्द ब्लड बैंक के संयोजक जय सिंह के सहयोग से दिया गया।

वहीं रोटरी की ओर से आयोजित इस शिविर का उद्देश्य गरीब व जरुरतमंदों को जरूरत पड़ने पर रक्त उपलब्ध करना है। ताकि उन्हें बिना किसी रूकावट और परेशानी के अपने लोगों का इलाज कराने में मदद मिल सके।
ज्यादा से ज्यादा ब्लड डोनेशन कैंप लगाने का है लक्ष्य
रोटरी क्लब बनारस के प्रेसिडेंट विजय जायसवाल ने कहा कि इस ब्लड डोनेशन कैंप का उद्देश्य जरुरतमंदों को ब्लड दिलवाना है और जिसको भी जरूरत हो वो हमसे ब्लड ले सकता है। इस साल हमलोग ज्यादा से ज्यादा ब्लड डोनेशन कैम्प लगाएंगे। समाज के लिए जो भी अच्छा और सजग कार्य होगा वह हम करेंगे।

इस मौके पर डॉ. प्रभात सिंह का कहना रहा कि रोटरी क्लब बनारस की ओर से आयोजित किए गए इस कैम्प के लिए हम उनकी सराहना करते है। हमें बहुत ख़ुशी है कि इस प्रकार के कार्य करने के लिए हमारे समाज में लोग तत्पर रहते हैं। इस तरह के कार्यों (Varanasi) के लिए हमारा भी सहयोग हमेशा रहेगा। वहीं उन्होंने युवाओं से अपील करते हुए कहा कि हम ज्यादा से ज्यादा युवाओं से यह अनुरोध करेंगे कि वह इसमें भाग लें और आप इसे एक बार करके देखिए, इससे आपके अंदर एक अच्छी भावना और आपको एक ताजगी भी मिलेगी।
जरुरतमंदों के लिए हमेशा तैयार है रोटरी क्लब
रोटरी क्लब बनारस के के डिस्ट्रिक्ट गवर्नर डॉ. आशुतोष अग्रवाल ने कहा कि ब्लड डोनेट करना समाज की सबसे बड़ी सेवा है। इस प्रकार के कैम्प (Varanasi) से लोगों में जागरूकता भी आती है। हमारे द्वारा पुरे शहर में समय-समय पर यह कैम्प (Varanasi) लगाया जाता है। ताकि ज्यादा से ज्यादा जरुरतमंदों को यह काम आ सकें।

बता दें कि इस रक्तदान शिविर का एक ही मूल उद्देश्य है कि लोगों को जरुरुत पड़ने पर तत्काल उनतक ब्लड पहुंचाया जा सके। इसके लिए लोग आसानी से रोटरी के सदस्यों से बातचीत कर ब्लड प्राप्त कर सकते हैं और अपने करीबी का इलाक बिना किसी रूकावट के करा सकते हैं।
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से रोटरी के अध्यक्ष विजय जयसवाल, राकेश कोछड़, नीरज अग्रवाल, मनीष पांडेय, डॉ. कर्मराज़ सिंह, धनंजय सिंह, जितेंद्र तिवारी, विपुल श्रीवास्तव, नीरज शर्मा, सुनील पारिख, बृजेश लाड, सचिन पारिख, विजय नरूला, अजय केजरीवाल, राजीव कक्कड़, संध्या जोहरी सदस्य मौजूद रहे। कार्यक्रम के संयोजक रजनीश पांडे एवं विपुल श्रीवास्तव रहे।