Varanasi: शहर में आवारा कुत्तों की बढ़ती संख्या को देखते हुए नगर निगम ने बड़ा कदम उठाया है। ऐढ़े क्षेत्र में करीब दो एकड़ जमीन पर डॉग शेल्टर होम बनाने की तैयारी शुरू कर दी गई है। उम्मीद है कि इसका निर्माण कार्य अगले हफ्ते से शुरू हो जाएगा।
Varanasi: आधुनिक और व्यवस्थित मॉडल
नगर निगम प्रशासन ने इसके लिए प्रक्रिया आगे बढ़ा दी है और फिलहाल अन्य शहरों में चल रहे शेल्टर होम्स का अध्ययन भी कर रहा है, ताकि वाराणसी में आधुनिक और व्यवस्थित मॉडल तैयार किया जा सके।
दरअसल, नगर निगम की हालिया बैठक में इस प्रस्ताव पर मुहर लग चुकी है। सुप्रीम कोर्ट पहले ही देशभर में आवारा कुत्तों के लिए शेल्टर होम (Varanasi) बनवाने का आदेश दे चुका है। इसी क्रम में वाराणसी नगर निगम ने यह पहल की है।
अभी तक नगर निगम की ओर से आवारा कुत्तों को पकड़कर बंध्याकरण के बाद दोबारा सड़कों पर छोड़ दिया जाता था, लेकिन अब उन्हें स्थायी आश्रय मिल सकेगा। नगर निगम प्रशासन की योजना है कि नोएडा में चल रहे शेल्टर होम को मॉडल बनाकर यहां भी वैसा ही सिस्टम लागू किया जाए। अधिकारियों की एक टीम जल्द ही नोएडा का दौरा करेगी।