Varanasi: वाराणसी के आदमपुर थाना क्षेत्र में उस वक़्त हडकंप मच गया, जब सिलेंडर का गैस लीक होने से आग लग गयी। क्षेत्र के धोबीघाट कज्जाकपुरा में मिश्रा परिवार के घर शादी की खुशियां उस वक्त मातम में बदल गईं, जब सिलेंडर में से गैस लीक होने से आग लग गई। घटना उस समय हुई जब बच्चों के नहाने के लिए गैस पर पानी गर्म किया जा रहा था। घटना के बाद घर में अफरातफरी मच गई।
Varanasi: गैस पर पानी गर्म करते समय घटित हुई घटना
दरअसल, गैस पर पानी गर्म करते समय रेगुलेटर से गैस रिसाव के कारण अचानक आग फैल गई। आग बुझाने की कोशिश में घर के सात लोग झुलस गए। घटना की सूचना मिलते ही एसीपी कोतवाली ईशान सोनी और लाटभैरव चौकी प्रभारी पार्थ तिवारी मौके पर पहुंचे। पुलिस ने घायलों को तुरंत मंडलीय अस्पताल कबीरचौरा भेजा, जहां उनका इलाज जारी है।

आग बुझाने की कोशिश में घर के सात लोग झुलस गए, जिनमें अनीता मिश्र (48), सोनी (42), अन्नपूर्णा (48), शैली (22), पार्थ (7), कार्तिक (2), और पिंकी (40) शामिल हैं। शादी के माहौल में हुए इस हादसे (Varanasi) ने परिवार और मेहमानों को सदमे में डाल दिया है। पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी है।
Comments 1