Varanasi: शहर के मडौली स्थित अल्फाबेट इंटरनेशनल प्री स्कूल में एनुअल स्पोर्ट्स डे का आयोजन किया गया। यह आयोजन मंडुआडीह स्थित एक लॉन में आयोजित किया गया। इस दौरान विभिन्न स्पर्धाओं में बच्चों ने अपना दमखम दिखाया। हर एक प्रतियोगिता में प्ले ग्रुप से लेकर UKG तक के बच्चों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। इस दौरान बच्चों ने अपनी प्रतिम्भा की चमक बखूबी बिखेरी।

इस कार्यक्रम में मुख्य अथिति स्कूल की प्रिंसिपल डॉ. सुनीता कैली रही, जिन्होंने बच्चों का उत्साह हर कदम पर बढ़ाया और उन्हें प्रोत्साहित किया। वहीं स्कूल की डायरेक्टर लता राय व ममता पांडेय संग अन्य शिक्षिकाओं ने भी इस स्पोर्ट्स डे के कार्यक्रम को बेहतरीन बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभायी।

स्पोर्ट्स से बच्चों की नींव होती है मजबूत
इस वार्षिक खेलकूद दिवस कार्यक्रम (Varanasi) के तहत बच्चों को हर परिस्थिति में कॉंफिडेंट रहने, सेल्फ डिपेंडेंट बनने और सेल्फ इम्प्रूवमेंट का संदेश दिया गया ताकि भविष्य में बच्चे खुद को एक हीरे के जैसे तराश कर अपना एक उज्जवल भविष्य बना सके। स्कूल का मानना है कि जब जड़ मजबूत होगी तभी पेड़ आँधियों से लड़ पायेगा और इसी तरह जब बच्चों की शुरूआती शिक्षा व नींव मजबूत होगी तभी वह जीवन की आंधियों का डटकर सामना कर पाएंगे। यही सोच अल्फाबेट इंटरनेशनल प्री स्कूल को औरों से अलग बनाता है।

सिर्फ पढ़ाई नहीं बच्चे सीखते हैं जीने का सही ढंग
स्पोर्ट्स डे के बारे में बताते हुए डायरेक्टर लता राय ने कहा कि हम अपने बच्चों को हर एक चीज़ खुद से करने के लिए प्रेरित करते हैं और उसी की देन है कि आज हमारे बच्चे इस स्पोर्ट्स डे के हर एक प्रतियोगिता में बेहतरीन प्रदर्शन कर रहे हैं। हमें बेहद ख़ुशी है कि हमारा स्कूल (Varanasi) आज इस मुकाम पर है जो उसे औरों से अलग बनाता है क्योंकि अल्फाबेट इंटरनेशनल प्री स्कूल बच्चों को सिर्फ पढाई नहीं उन्हें जीवन जीने का सही ढंग भी सिखाता है।

वहीं अभिवावकों का कहना रहा कि जहाँ आज के समय में बच्चों की जिन्दगी सिर्फ मोबाइल व कंप्यूटर में सिमट कर रह गई है। इसी बीच स्कूल (Varanasi) के द्वारा इस प्रकार के एक्टिविटी को कराने से बच्चों के अंदर एक अलग-सा बूस्ट देखने को मिल रहा है। हमारे बच्चे आज जिस प्रकार से इतनी कम उम्र में ही इतने एक्टिव और सबसे अलग दिखलाई देते हैं, वह स्कूल के द्वारा उन्हें दी जा रही शिक्षा और इन सभी एक्टिविटी की देन है।

Varanasi: इन बच्चों ने हासिल किया मेडल
आपको बताते चलें कि इस स्पोर्ट्स डे कार्यक्रम में हर क्लास की दो एक्टिविटी कराई गई, जिसमें कैरेट रेस, हुलाहुप रेस, हर्डल रेस और पेरेंट्स के साथ भी बच्चों की एक रेस कराइ गई। इस सभी प्रतियोगिताएं में प्रत्येक बच्चे ने बेहतरीन प्रदर्शन किया लेकिन जिन्होंने फर्स्ट, सेकंड और थर्ड आकर मेडल प्राप्त किया उनमें प्ले ग्रुप के प्रखर ने फर्स्ट रैंक, यश्री ने सेकंड और सात्विक व मांडवी ने थर्ड स्थान प्राप्त किया।

वहीं नर्सरी के जय ने प्रथम स्थान और अयांश ने सेकंड स्थान प्राप्त किया।इसके अलावा LKG के रिधान ने इस प्रतियोगिता में फर्स्ट आकर मेडल और वंश ने सेकंड व वामिका ने थर्ड आकर मेडल प्राप्त किया। इस दौरान सभी अभिवावकों व बच्चों (Varanasi) के चेहरे ख़ुशी से खिल उठे।

इस दौरान डायरेक्टर लता राय और ममता पांडेय ने बच्चों का हर पल उत्साहवर्धन किया। लगातार तालियाँ बजाकर उन्हें प्रोत्साहित करती नजर आई। वहीं स्कूल की शिक्षिकाओं में अंकिता राय, संगीता, रानी और ममता ने कार्यक्रम को बेहतरीन बनाने में हर संभव भूमिका निभायी।

