Varanasi Architect Association : वाराणसी में स्थापत्य शिल्प समागम का आयोजन आज शनिवार को नदेसर स्थित ताज होटल में किया गया। यह कार्यक्रम वाराणसी आर्किटेक्ट एसोसिएशन (Varanasi Architect Association) की ओर से आयोजित किया गया जिसमें प्रदेश के कई शहरों के लगभग 150 आर्किटेक्ट्स और वाराणसी के 125 आर्किटेक्ट्स शामिल हुए।

कार्यक्रम में बतौर मुख्य अथिति वाराणसी के महापौर अशोक तिवारी ने शिरकत किया। इस समागम में तकनीकी विशेषज्ञों द्वारा एक लघु प्रदर्शनी के साथ तकनीकी गोष्ठी का भी आयोजन किया गया।

कार्यक्रम (Varanasi Architect Association) में सबसे पहले मेयर अशोक तिवारी ने लघु प्रदर्शनी का फीता काटकर उद्घाटन किया और इसके बाद प्रदर्शनी का अवलोकन करते हुए वहां मौजूदा लोगों से कंस्ट्रक्शन के आधुनिक मेथड की जानकारी भी ली।




इसके बाद दीप प्रज्वलन कर स्थापत्य शिल्प समागम (Varanasi Architect Association) की शुरुआत की गयी। दीप प्रज्वलन के बाद मुख्य अतिथि मेयर अशोक तिवारी का स्वागत व सम्मान उन्हें अंगवस्त्र स्मृति चिन्ह और बुके देकर किया गया।


इसके साथ ही कार्यक्रम में आये महानगर व्यापार मंडल के अध्यक्ष प्रेम मिश्रा, प्रमुख उद्यमी आर. के. चौधरी का स्वागत वाराणसी आर्किटेक्ट एसोसिएशन (Varanasi Architect Association) के स्थापक मंडल सदस्य आर.सी. जैन ने, टाउन प्लानर विकास प्राधिकरण मनोज कुमार का स्वागत एसोसिएशन (Varanasi Architect Association) के पूर्व अध्यक्ष अनुराग कुशवाहा ने किया और इनके साथ ही अन्य अतिथिगणों का भी स्वागत व सम्मान किया गया।



Varanasi Architect Association : नये आर्किटेक्ट को बहुत मिलेगा लाभ- मेयर
कार्यक्रम में वाराणसी आर्किटेक्ट एसोसिएशन के प्रेसिडेंट (Varanasi Architect Association) राजेश दीक्षित के द्वारा दिए गये स्वागत भाषण के बाद मेयर अशोक तिवारी ने भी सभी को संबोधित किया। अपने संबोधन में महापौर अशोक तिवारी ने कहा कि वाराणसी आर्किटेक्ट एसोसिएशन द्वारा जो इस शिल्प समागम का आयोजन किया गया है। ये बहुत ही सराहनीय है और काशी में इस प्रकार के कार्यक्रम का आयोजन बहुत अद्भुत है। इसके जरिये पुराने के साथ नये आर्किटेक्ट को भी बहुत कुछ सीखने को मिलेगा क्योंकि काशी के जो हजारों साल पुराने बिल्डिंग्स हैं वो आज भी अपने मूल रूप में हैं और इससे वो काफी प्रेरित होंगे।

कार्यक्रम के बारे में बताते हुए विकास प्राधिकरण के टाउन प्लानर मनोज कुमार ने कहा कि वाराणसी आर्किटेक्ट एसोसिएशन (Varanasi Architect Association) द्वारा इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। यह एसोसिएशन उत्तर प्रदेश आर्किटेक्ट एसोसिएशन का एक भाग है। इसमें तकनिकी गोष्ठी का आयोजन किया गया है। जिसमें बाहर से वक्ताओं को बुलाया गया है और उनके द्वारा दी गयी जानकारी से युवा आर्किटेक्ट्स को काफी लाभ मिलेगा। वहीं इसमें एक प्रदर्शनी लगाई गयी है जो आधुनिक मेथड पर आधारित है।

मंचासीन लोगों में मेयर अशोक तिवारी संग वाराणसी आर्किटेक्ट एसोसिएशन (Varanasi Architect Association) के सेकेट्री हिमांशु श्रीवास्तव, प्रेसिडेंट राजेश दीक्षित, उत्तर प्रदेश आर्किटेक्ट एसोसिएशन के जगेस्ग कुमार, उत्तर प्रदेश आर्किटेक्ट एसोसिएशन के सेकेट्री अंकित अग्रवाल रहें।

इसके साथ ही दीप प्रज्वलन में मंचासीन लोगों के साथ-साथ वाराणसी आर्किटेक्ट एसोसिएशन (Varanasi Architect Association) के पूर्व अध्यक्ष अनुराग कुशवाहा, प्रमुख उद्यमी आर. के. चौधरी, महानगर व्यापार मंडल के अध्यक्ष प्रेम मिश्रा और एसोसिएशन (Varanasi Architect Association) के स्थापक मंडल सदस्य आर.सी. जैन शामिल रहें। वहीं धन्यवाद वाराणसी आर्किटेक्ट के सदस्य सी.पी. चावला ने दिया।