Varanasi: नगर निगम की प्रवर्तन टीम ने सोमवार को लोहता के मायापुरी कॉलोनी स्थित एक आवासीय परिसर में छापा मारकर तीन टन प्रतिबंधित प्लास्टिक बरामद किया। प्लास्टिक का यह अवैध भंडारण एक गुप्त तहखाने में छिपाकर किया गया था, जिसका प्रवेश द्वार बेडरूम के भीतर कालीन से ढका हुआ मिला।
इस कार्रवाई का नेतृत्व सेवानिवृत्त कर्नल संदीप शर्मा कर रहे थे। सूचना के आधार पर नगर निगम की टीम ने ‘घनश्याम डिस्पोजेबल सेंटर’ द्वारा प्रतिबंधित और सिंगल यूज प्लास्टिक के अवैध स्टॉक को पकड़ने के लिए अभियान चलाया।
टीम जब मौके पर पहुंची तो मकान का मुख्य दरवाजा अंदर से बंद था। करीब दो घंटे तक प्रयास करने के बाद मकान मालिक के आने पर गेट खोला गया। शुरूआती तलाशी में कुछ हाथ नहीं लगा, लेकिन कर्नल शर्मा की निगाहें मास्टर बेडरूम में पलंग के नीचे बिछे कालीन पर जाकर ठहर गईं।
Varanasi: कालीन से था ढंका ट्रैप डोर
पूछताछ में गोलमोल जवाब मिलने पर कालीन हटवाया गया। इसके नीचे बने ट्रैप डोर से तहखाने में जाने का रास्ता मिला। तहखाने में उतरते ही टीम (Varanasi) के होश उड़ गए, क्योंकि वहां भारी मात्रा में प्रतिबंधित सिंगल यूज प्लास्टिक छिपा हुआ था, जिसका कुल वजन करीब 30 कुंतल (तीन टन) था। टीम ने तत्परता दिखाते हुए प्लास्टिक जब्त किया और लोहता थाना पुलिस व मीडिया को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस की मौजूदगी में तहखाने को सील कर दिया गया।
नगर निगम (Varanasi) ने स्टोर संचालक पर ₹30,000 का जुर्माना भी लगाया है। कर्नल संदीप शर्मा ने बताया कि इस तरह की छिपी हुई संरचनाएं उन्हें कश्मीर में आतंकरोधी अभियानों की याद दिला गईं, जब मकानों के अंदर छुपे तहखानों से संदिग्ध सामग्री बरामद की जाती थी। मौके पर पहुंची पुलिस की मौजूदगी में अवैध सामग्री को सील किया गया और स्टोर मालिक से 30,000 रूपये का जुर्माना वसूला गया।