Varanasi: लंका थाना क्षेत्र के मुमुक्षु भवन के पास एक शर्मनाक घटना सामने आई है, जहां दृष्टिबाधित छात्रों से मारपीट का मामला दर्ज किया गया है। बीएचयू के छात्र अभिषेक राय ने थाने में शिकायत दर्ज कराई है कि वह अपने दो साथियों, विशाल कुंवर सिंह और ननकू केशरी के साथ अस्सी घाट से लौट रहा था। रास्ते में गलती से उसकी छड़ी एक कार से टकरा गई, जिसके बाद कार में सवार तीन युवक उतरकर अभद्र भाषा का इस्तेमाल करने लगे और देखते ही देखते मारपीट पर उतर आए।
Varanasi: महिलाओं ने भी किया गाली-गलौज
दृष्टिबाधित छात्रों के विरोध (Varanasi) पर स्थिति और बिगड़ गई। साथ आई महिलाओं ने भी गाली-गलौज किया। छात्रों ने तुरंत 112 पर कॉल कर पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए हमलावरों को हिरासत में लिया और लंका थाने ले आई।
थानाध्यक्ष शिवाकांत मिश्रा ने बताया कि अभिषेक की तहरीर पर भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धाराओं 115(2), 351(2) और 352 के तहत केस (Varanasi) दर्ज कर लिया गया है। साथ ही क्षेत्र के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं, ताकि पूरी घटना की सच्चाई सामने लाई जा सके।