Varanasi के विश्व प्रसिद्ध बीएचयू विश्वविद्यालय में आज छात्रों ने जोरदार प्रदर्शन किया। प्रदर्शन के दौरान उनकी मांगो में मुख्या रूप से उनकी पढाई से जुड़ा उनका कोर्स था, जिसे लेकर बीपीईडी और एमपीईडी कोर्स के छात्रों ने कुलपति आवास के सामने विरोध प्रदर्शन किया।
उन्होंने कहा कि हाल ही में निकली एनवीएस, ईएमआरएस और केन्द्रीय भर्ती परीक्षाओं में उनके कोर्स को मान्यता नहीं दी गयी है। जबकि ये कोर्स एनसीटीई द्वारा स्वीकृत है।लेकिन छत्रो को इससे वांछित किया जा रहा हैं। उन्होंने आगे आरोप लगाया कि योग्यता सूची में बीपीईडी और एमपीईडी को शामिल न करना अनुचित है साथ ही हमारे भविष्य पर भी असर भी डाल रहा है।

कुलपति ने दिया आश्वाशन
प्रदर्शन के दौरान छात्रों का एक प्रतिनिधिमंडल कुलपति से मिलकर इस मुद्दे पर बात की। कुलपति ने आश्वासन दिया की छात्रों के इस मांगो पर कार्यवाही की जायेगी। साथ ही उन्होंने संबंधित प्राधिकरणों को आवश्यक निर्देश भी दिए हैं। उन्होंने कहा कि दो छात्र और दो शिक्षक दिल्ली भेजा जाएगा। ताकि वे मंत्रालय के समक्ष अपनी बात रखें।
Varanasi: छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़
इस दौरान, छात्रों ने कहा कि इन सभी बातों का कोई लिखित आश्वाशन अभी तक नही मिला है। बस कहा गया हैं कि जल्द से जल्द एक प्रतिनिधिमंडल को दिल्ली भेजा जायेगा जो हमारे मागों को पूरा करने का स्पष्ट रूप से करेगा। जब तक हमारी मांगे पूरी नही होती हैं तब तक हमारा धरना जारी रहेगा।

हालांकि, वहां मौजूद प्रोफेसर और प्रॉक्टोरियल बोर्ड की टीम (Varanasi) ने छात्रों को समझने का प्रयास किया। छात्रों का कहना है कि उनकी 2 साल की पढाई के बाद जब नौकरी का वक्त आया तो उनके कोर्स को ही वैध नही माना जा रहा। ऐसे में हमलोगों ने आज धरना प्रदर्शन किया है। क्योंकि हमारे भविष्य के साथ ये खिलवाड़ नही होने देंगे।

