Varanasi: कैंट स्टेशन के पास अतिक्रमण के खिलाफ बुधवार को कार्रवाई हुई। प्रशासन, पुलिस, नगर निगम व रेलवे के अधिकारी व प्रवर्तन दल जेसीबी लेकर सड़क पर उतरे। इस दौरान अवैध निर्माण ध्वस्त करा दिए गए। अतिक्रमणकारियों को दोबारा अतिक्रमण न करने की हिदायत दी गई। अफसरों ने चेताया कि दोबारा अवैध कब्जा दिखा तो संबंधित के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
एसडीएम सदर, एसीपी कैंट विदूष सक्सेना, कैंट स्टेशन के निदेशक गौरव दीक्षित के नेतृत्व में नगर निगम प्रवर्तन दल, पुलिस व आरपीएफ की टीम मौके पर पहुंची। जेसीबी से स्टेशन के पास अवैध रूप से कब्जा कर लगाए गए झुग्गी-झोपड़ी व दुकानों को हटवा दिया गया। वहीं ठेले-खुमचे वाले भी खदेड़ दिए गए। कैंट स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 9 पर अतिक्रमण हटवाया गया।

अधिकारियों ने अतिक्रमणकारियों को हिदायत दी कि रेलवे और प्रशासन की जमीन पर दोबारा कब्जा न जमाएं। वरना संबंधित के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। अतिक्रमण के खिलाफ चलाए गए व्यापक अभियान से अतिक्रमणकारियों में खलबली मची रही।

Varanasi: कैंट के पास अक्सर मिलता था जाम
दरअसल, कैंट स्टेशन के पास अतिक्रमण की वजह से जाम की समस्या होती थी। इसको लेकर कई बार छिटपुट कार्रवाई की गई, लेकिन अतिक्रमणकारी एक बार हटाए जाने के बाद दोबारा कब्जा जमाकर बैठ गए थे। इस पर बुधवार को व्यापक अभियान चलाया गया। इस दौरान सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम रहे।