Varanasi: प्रधानमंत्री के संसदीय कार्यालय के पास लगे एक होर्डिंग पर कालिख पोतने की घटना ने राजनीतिक तापमान को बढ़ा दिया है। भेलूपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत जवाहर नगर में बुधवार को यूथ कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने उस होर्डिंग को निशाना बनाया, जिस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तस्वीर लगी थी। इस मामले में पुलिस ने छह लोगों को नामजद करते हुए कुल 65 अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है।
पुलिस द्वारा दर्ज की गई रिपोर्ट के मुताबिक, जिन प्रमुख चेहरों को इस घटना में नामजद किया गया है, उनमें यूथ कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष विशाल सिंह, अभिजीत तिवारी, विनीत सिंह, चंचल शर्मा, मयंक सिंह और धीरज सोनकर शामिल हैं। यह कार्रवाई दुर्गाकुंड चौकी प्रभारी संदीप कुमार सिंह की लिखित शिकायत पर की गई है।
घटना उस समय हुई जब यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ता शहर में बढ़ती आपराधिक घटनाओं को लेकर प्रधानमंत्री के संसदीय क्षेत्र में ज्ञापन देने जा रहे थे। जैसे ही उनका काफिला गुरुधाम चौराहे के पास पहुंचा, पुलिस ने उन्हें रोकने की कोशिश की। इससे कार्यकर्ता भड़क गए और देखते ही देखते पास में लगे होर्डिंग पर कालिख पोत दी गई।

मौके पर अफरा-तफरी की स्थिति बन गई और पुलिस और कार्यकर्ताओं के बीच धक्का-मुक्की की नौबत आ गई। पुलिस ने स्थिति को संभालने की कोशिश की, लेकिन इसी बीच कार्यकर्ताओं ने घटना का वीडियो और तस्वीरें बना लीं, जिन्हें बाद में सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया गया।
Varanasi: पुलिस की कई टीमें दे रहीं दबिश
घटना के बाद पुलिस ने सख्त रवैया अपनाते हुए तीन टीमों को आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए लगाया है। नामजद आरोपियों की तलाश में विभिन्न स्थानों पर दबिश दी जा रही है।
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान पहुंचाना और राजनीतिक उद्देश्यों के लिए इस प्रकार की उग्रता पूरी तरह से अस्वीकार्य है। इस पूरे मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच तेज कर दी गई है।