वाराणसी/चंदौली। वाराणसी के एक व्यापारी को चंदौली सीमा के पास टप्पेबाजों ने चुनाव अधिकारी बनकर चूना लगा दिया। इस दौरान टप्पेबाज सोने की चेन व दो सोने की अंगूठी लेकर फरार हो गए। पीड़ित ने पुलिस से न्याय की गुहार लगाई है।
जानकारी के मुताबिक, वाराणसी के जैतपुरा थाना क्षेत्र के रहने वाला गणेश प्रसाद जायसवाल की बहन का घर रामनगर क्षेत्र में है। वह गुरुवार को अपनी बहन से मिलने बाइक से रामनगर जा रहे था। जैसे ही वह पड़ाव से रामनगर की ओर बढ़े, साहुपुरी मोड़ के पास चुनाव अधिकारी बन दो बाइक सवारों ने चेकिंग की बात कहकर व्यापारी को रुकवाया। व्यापारी के रूकते ही उससे सोने की चेन और दो सोने की अंगूठी उतरवा लिए और जान से मारने की धमकी देते हुए सबकुछ लेकर रामनगर की तरफ फरार हो गए। भुक्तभोगी ने मुग़लसराय थाना अंतर्गत जलीलपुर पुलिस चौकी पर लिखित तहरीर दी है।
वाराणसी-चंदौली बॉर्डर की घटना
जिसमें उन्होंने बताया है कि जैसे ही वह रामनगर की ओर बढ़े, तभी पीछे से बाइक सवार दो बदमाश अपने आप को चुनाव अधिकारी बताते हुए गाड़ी को रोक कर चेकिंग करने के बाद कही। दोनों ने डांटककर कहा कि जल्द गाड़ी रोको। व्यापारी ने डरकर गाड़ी रोक दिया। इसके बाद चेकिंग के नाम पर दोनों ने व्यापारी के गले की चेन और हाथ में सोने की दो अंगूठी निकलवाया। इसके बाद दोनों फरार हो गए।
Comments 1