Varanasi। जिले के दानगंज चोलापुर थाना क्षेत्र से एक ऐसी दर्दनाक खबर सामने आ रही है जिसे सुनकर आप दंग हो जाएंगे। जब एक 14 महीने के मासूम की पानी की टंकी में डूबने से मौत हो गई। दरअसल, क्षेत्र के (दुमितवा) हाजीपुर निवासी सतीश यादव का इकलौता बेटा नमन यादव (14 माह) घर के भीतर बाउंड्री में अपने दादी के साथ खेल रहा था। इस दौरान बच्चे की दादी घर में कुछ सामान लेने के लिए गई और जब वह वापस आई कुछ देर बाद जब बाहर आई तो नमन आंगन [Varanasi] में नहीं दिखा। इस पर सभी परिवार के लोग परेशान हो गए और नमन की खोजबीन शुरू कर दी।
Varanasi: काफी देर तक तलाशने के बाद मिला मासूम
काफी देर तक तलाश करने के बाद आंगन के बाउंड्री के अंदर बने पानी की टंकी में मासूम डूबा हुआ मिला। आनन-फानन में उन्होंने नमन को पानी की टंकी से बाहर निकालकर स्थानीय चिकित्सकों के पास ले गए जहाँ चिकित्सकों [Varanasi] ने उसकी हालत गंभीर होने के कारण सरकारी अस्पताल रेफर कर दिया। लेकिन रस्ते में ही उसकी मौत हो गई। नमन की मौत से घर में कोहराम मचा हुआ है। सभी का रो- रो कर बुरा हाल है।
Comments 1