Varanasi: शासकीय अस्पतालों में बंद जनऔषधि केंद्र शुक्रवार से फिर से कार्यशील हो जाएंगे। जिले के 13 अस्पतालों, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों (सीएचसी) और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों (पीएचसी) में संचालित इन केंद्रों का प्रबंधन फिलहाल पुरानी कंपनी के द्वारा जारी रहेगा।
Varanasi: नई कंपनी संभालेगी जिम्मेदारी
मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) डॉ. संदीप चौधरी ने आदेश दिया है कि नई कंपनी के अधिग्रहण की प्रक्रिया पूरी होने तक पुरानी कंपनी जनऔषधि केंद्रों का संचालन सुनिश्चित करे। दरअसल, नई कंपनी को टेंडर आवंटित हो चुका है, लेकिन पुरानी कंपनी ने हस्तांतरण प्रक्रिया (Varanasi) पूरी किए बिना केंद्रों को बंद कर दिया था।
सीएमओ ने पुरानी कंपनी के निदेशक को निर्देश दिया है कि जब तक नई कंपनी संचालन का कार्यभार नहीं संभालती, तब तक केंद्र चालू रखें। इस निर्णय से जनऔषधि केंद्रों पर निर्भर मरीजों को राहत मिलेगी और उन्हें सस्ती दवाइयों की उपलब्धता में कोई रुकावट नहीं होगी।
Comments 1