Varanasi: सामनेघाट इलाके में स्थित कृष्णा नगर जानकी नगर कॉलोनी की सड़क इस वक़्त बदहाली की मार झेल रहा है। पाइप लाइन डालने के लिए खुदाई करने के बाद कर्मचारियों ने उसके ऊपर से मिट्टी डालकर गड्ढे को पाट दिया। फिर क्या हुआ बारिश के चलते सड़क की हालत बद्द से बदत्तर हो चुकी है। जल्दी बाजी में गड्ढा ठीक से नहीं पटने के कारण बारिश के बाद इस रास्ते से लोगों का आना-जाना दुश्वार हो गया है।
Varanasi सीवर लाइन डालने के लिए की गई सड़क की खुदाई
गड्ढे के कारण कॉलोनी का मुख्य मार्ग होने से मजबूरी में लोग उसी रास्ते से आ जा रहे हैं। जबकि इस कॉलोनी (Varanasi) से होकर पीछे आधा दर्जनों कॉलोनी के लोग आते जाते हैं। कॉलोनी में रहने वाले समाजसेवी नित्यानंद अजय कुमार तिवारी बृजेश कुमार सिंह ने बताया कि कॉलोनी में सीवर लाइन डालने के लिए सड़क की खुदाई की गई थी।

उन्होंने आगे बताया कि लाइन डालने के बाद काम करने वाले आधा अधूरा काम को छोड़कर चले गए। सड़क की मरम्मत करने के लिए नगर निगम (Varanasi) से अधिकारियों से कहा गया लेकिन उन्होंने समस्या की तरफ ध्यान नहीं दिया। मजबूरी में इस रास्ते से छोटे बच्चे बड़े बुजुर्ग सब लोग आने-जाने के लिए मजबूर हो रहे हैं।

