Varanasi, Chaubepur: चौबेपुर क्षेत्र में गौरा ऊपरवार, तिवारीपुर और बैरागीपुर के हजारों लोगों और स्कूल जाने वाले बच्चों के लिए राहत भरी खबर है। अब उन्हें हाईवे पार करने के लिए जान जोखिम में डालने की जरूरत नहीं पड़ेगी। वाराणसी-गाजीपुर राष्ट्रीय राजमार्ग 29 पर फुटओवर ब्रिज (एफओबी) का निर्माण तेजी से शुरू हो चुका है। निर्माण कार्य की जिम्मेदारी संभाल रहे अर्पित पांडे ने बताया कि इस ब्रिज की लंबाई करीब 45 मीटर होगी और इसे लगभग एक करोड़ रुपये की लागत से तैयार किया जा रहा है। अगले छह महीने में यह ब्रिज जनता को समर्पित कर दिया जाएगा।

varanasi: स्कूल जाने वाले बच्चों व ग्रामीणों को होगी सहूलियत
इस हाईवे पर बढ़ते यातायात और लगातार हो रही दुर्घटनाओं के कारण स्थानीय लोग लंबे समय से फुटओवर ब्रिज (Varanasi) की मांग कर रहे थे। कई बार बच्चे और बुजुर्ग तेज रफ्तार वाहनों की चपेट में आ चुके हैं, जिससे कई परिवार उजड़ गए हैं। रात के समय यहां खतरा और बढ़ जाता है, हाल ही में भी एक व्यक्ति बाइक की टक्कर से घायल हो गया था।

पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ. महेंद्र नाथ पांडेय ने पिछले साल सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी से हाईवे पर फुटओवर ब्रिज बनाने की मांग की थी, जिसे मंजूरी मिलने के बाद अब एनएचएआई (भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण) ने निर्माण कार्य शुरू कर दिया है।

इस आधुनिक फुटओवर ब्रिज (Varanasi) की खासियत यह होगी कि स्कूली बच्चे अपनी साइकिल आराम से ले जा सकेंगे, साथ ही दोपहिया वाहनों के आवागमन की भी सुविधा होगी। बुजुर्गों और महिलाओं के लिए भी यह ब्रिज काफी सहूलियत भरा होगा। इसके अलावा, स्वर्वेद मंदिर उमरहा और रिंग रोड के ऐढ़े और हरिहरपुर में भी तीन और फुटओवर ब्रिज बनाए जा रहे हैं।


Comments 1