Varanasi Crime News : बीती रात वाराणसी के चोलापुर थाना क्षेत्र में बाइक सवार युवक को कुछ मनबढ़ बदमाशों ने गोली मार दी। गोली लगने के बाद युवक ने घायल अवस्था में खुद अपने परिजनों को फोन कर सूचित किया। इस सुचना के बाद से परिजनों में कोहराम मच गया। वो आननफानन में घटनास्थल पर पहुंचे और घायल युवक को तत्काल अस्पताल ले गए। जानकारी के मुताबिक युवक के पीठ में गोली लगी है। वहीं वारदात (Varanasi Crime News) का कारण अब तक स्पष्ट नहीं हो पाया है और इस घटना को लेकर अब तक थाने में कोई तहरीर भी नहीं दी गई है।
Also Read : मुख्तार अंसारी गैंगस्टर एक्ट मामले में सुनवाई आज, कोर्ट देगा अंतिम फैसला, MP-MLA कोर्ट में होगी सुनवाई
मिली जानकारी के अनुसार घायल युवक बृजेश यादव (26) पुत्र छोटेलाल यादव चोलापुर क्षेत्र के फकीर पुर अमौलिया का निवासी (Varanasi Crime News) है जो कि सिगरा स्थित एक फाइनेंस कंपनी में एक रिकवरी एजेंट के रूप में कार्य करता है। गुरुवार की रात बृजेश ऑफिस से घर वापस जा रहा था। तभी वह गांव से पहले बाइक रोककर फ्रेश होने के लिए रुका। फ्रेश होने के बाद जैसे ही वह जाने के लिए तैयार हुआ कि उसपर पहले से ही घात लगाए नकाबपाश दो बदमाशों वहां मौजूद थे और उसे गोली मार दी।
Varanasi Crime News : बदमाश हुए फ़रार, अब तब नही चला पता
गोली बृजेश के पीठ में लगी जिसके बाद वह अपनी बाइक छोड़कर गांव की तरफ भागा। कुछ दूर जाने के बाद बृजेश ने उसी घायल अवस्था में अपने घर वालों को फोन किया और कहा कि भईया जल्दी आना, मुझे गोली लगी है। बीएस इसके बाद से परिजनों में कोहराम मच गया। परिजन और ग्रामीण भागकर मौके पर बृजेश के पास पहुंचे। गोली मरने के बाद बदमाश तुरंत वहां से फरार हो गयें और उनका अब तक कुछ पता नहीं चल पाया है। बृजेश को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहाँ उसका इलाज चल रहा है।