Varanasi: दक्षिण कोरिया में आयोजित वर्ल्ड पैरा निशानेबाजी में काशी की बेटी सुमेधा पाठक ने 10 मीटर पिस्टल की टीम स्पर्धा में वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया है। सुमेधा ने 10 मीटर पिस्टल की एकल स्पर्धा में स्वर्ण और मिक्स में कांस्य पदक जीत देश का नाम रोशन किया है। वाराणसी के मानस नगर एक्सटेंशन की रहने वाली सुमेधा पाठक ने अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता में इससे पहले कांस्य पदक जीतकर देश का मान बढ़ाया था। उन्होंने यह सफलता दक्षिण कोरिया में आयोजित वर्ल्ड पैरा निशानेबाजी में हासिल की है।
वर्ल्ड रिकार्ड बनाने वाली यूपी की महिला खिलाड़ी बनीं
10 मीटर टीम स्पर्धा में काशी (varanasi) की सुमेधा को पहला स्थान मिला जबकि दूसरा स्थान कोरिया जबकि तीसरा स्थान चीनी ताइपे को मिला है। इसमें सुमेधा ने 1695 अंक हासिल कर वर्ल्ड रिकाॅर्ड बनाया है। इस जीत के साथ सुमेधा के पदकों की संख्या बढ़कर 17 हो गई है। ऐसा करने वाली वह प्रदेश की पहली पैरा महिला खिलाड़ी बन गईं हैं। सुमेधा पाठक ने इस जीत का श्रेय बाबा काशी विश्वनाथ और माता-पिता और कोच को दिया है। उन्होंने बताया कि विदेशी धरती पर स्वर्ण जीतना का सपना बाबा काशी विश्वनाथ (varanasi) की कृपा से संभव हुआ है।

Varanasi पहुंचने पर सुमेधा का भव्य स्वागत
दक्षिण कोरिया में पदक जीतकर सुमेधा पाठक शनिवार को बाबतपुर एयरपोर्ट (varanasi) पहुंची। यहां मेयर अशोक तिवारी काशी की इस बेटी का स्वागत किया। उसके बाद नगर में जगह-जगह उनका स्वागत किया गया। इस दौरान सुमेधा के फैंस की भारी भीड़ नजर आई। सभी लोग उनके साथ सेल्फी लेते को आतुर दिखे। माला पहनकर काशीवासियों ने काशी की अपनी इस बेटी का स्वागत किया और सुमेधा के घरवालों के लिए भी यह बेहद गर्व भरा पल रहा।
पिता ने बताया सुमेधा के जीवन का संघर्ष
सुमेधा के पिता बृजेश पाठक ने बताया वे शनिवार को दिल्ली से वाराणसी (varanasi) के बाबतपुर एयरपोर्ट पहुंची है। यहां उनका हम सभी लोगों ने फूल-माला पहनाकर स्वागत किया। उन्होंने बताया कि दसवीं में पढ़ाई के दौरान 2013 में उन्हें मल्टी ड्रग ट्यूबरक्लॉसिस बीमारी ने अटैक किया था। उसके बाद सुमेधा के शरीर के निचले हिस्से में कमर से लेकर पैरों तक ने काम करना बंद कर दिया। फिर उन्होंने 11वीं से निशानेबाजी में कदम बढ़ाया और 10 मीटर एयर पिस्टल वर्ग में अभ्यास शुरू किया। 2018 में प्री-स्टेट शूटिंग में स्वर्ण जीता।
प्रादेशिक के बाद मद्रास में जीवी मावलंकर में कांस्य पदक जीता। 2021 में दूसरे पैरा नेशनल शूटिंग चैंपियनशिप में व्यक्तिगत स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीता। उन्होंने तीसरे और चौथे पैरा नेशनल शूटिंग चैंपियनशिप में तीन स्वर्ण जीता। उसके बाद वर्ष 2022 में फ्रांस के सेटूरेक्स वर्ल्ड कप और कोरिया में टीम स्पर्धा में रजत पदक जीता। फिर वर्ष 2023 में चीन में एशियन गेम्स की शूटिंग प्रतियोगिता के फाइनल में पहुंची और सातवां स्थान हासिल किया।