Varanasi: चोलापुर थाना अंतगर्त वाराणसी–आज़मगढ़ फोरलेन पर देर रात सड़क किनारे युवक का शव मिलने से इलाके में सनसनी फ़ैल गयी। सुचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुँची और जांच शुरू किया। जाँच के दौरान पुलिस को शव के पास बाइक भी मिली। पुलिस ने इसे सड़क हादसा माना और शव को एम्बुलेंस से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चोलापुर भेजा, जहाँ डॉक्टरों ने युवक को मृत घोषित कर दिया। घटने की सुचना परिजनों को भी दिया गया। हालाँकि, परिजनों ने हादसे की बात को नकारते हुए हत्या का आरोप लगाया और हंगामा शुरू कर दिया।
Varanasi: परिजनों ने किया चक्का जाम
उन्होंने शव को सड़क पर रखकर चक्का जाम कर दिया और प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की। उनका कहना थ कि पुलिस (Varanasi) को निष्पक्ष होकर जाँच करनी होगी। पुलिस टीम देर रात तक परिजनों और भीड़ को शांत कराने में जुटी रही।
मिली जानकारी के अनुसार, सोनू गुप्ता गेहूं, चावल और अन्य कृषि उत्पादों का व्यवसाय करते थे। शुक्रवार रात वे महमूदपुर से तगादा कर घर लौट रहे थे। आरोप है कि यह सड़क दुर्घटना (Varanasi) नहीं, किसी ने हत्या कर शव को यहाँ फेंक दिया है।
वही ग्रामीणों का कहना है कि अधूरा निर्माण, अंधेरा और सुनसान इलाका होने के कारण यहाँ लगातार दुर्घटनाएँ होती रहती हैं। कपसा गांव (Varanasi) के पास अधूरे फोरलेन पर यातायात रोकने के लिए नेशनल हाईवे द्वारा मिट्टी का ढेर लगाया गया था। उसका कुछ हिस्सा पहले ही हट चुका था।
काफी समझाने-बुझाने के बाद पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लिया और वास्तविक कारण का पता लगाने के लिए पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। घटना की वास्तविकता रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट हो सकेगी।

