Varanasi: दालमंडी में सड़क चौडीकरण की कार्रवाई में प्रशासन ने अब बेहद तेजी ला दी है। इसके तहत जहाँ मंगलवार को 6 चिन्हित घरों को ध्वस्त किया गया। वहीं बुधवार को 8 चिन्हित मकानों का ध्वस्तीकरण (Varanasi) किया जा रहा है। दालमंडी में हो रही कार्रवाई में ये अब तक की सबसे बड़ी करवाई मानी जा रही है। वहीं ध्वस्तीकरण के दौरान सुरक्षा के पुख्ते इंतजाम किए गए। PWD, VDA और नगर निगम के अधिकारियों संग RRF, PAC और अन्य पुलिस बल भी मौके पर मौजूद रहा।
दालमंडी (Varanasi) क्षेत्र में सड़क चौड़ीकरण प्रक्रिया के तहत अवैध मकानों को चिन्हित कर उन्हें ध्वस्त किया जा रहा है। इस परियोजना में 187 मकान जद में आए हैं। हांलाकि आज के 8 मकानों पर हुई कार्यवाही के बाद अभी तक कुल 17 मकानों को ध्वस्त किया जा चुका है। इसके बाद इनकी संख्या बढ़कर 25 हो गई है।
Varanasi:पूरे क्षेत्र में की गई बैरिकेडिंग
बताते चलें कि बुधवार को हो रही कार्रवाई कर तहत जिन 8 मकानों को ध्वस्त किया जा रहा है, उनकी विधिवत रजिस्ट्री प्रक्रिया पहले ही करा ली गयी है। प्रशासन (Varanasi) का कहना है कि सभी कानूनी प्रक्रियाओं का पालन करते हुए यह अभियान चलाया जा रहा है, ताकि किसी भी तरह का विवाद या अड़चन सामने न आए। ध्वस्तीकरण अभियान के दौरान भारी संख्या में पुलिस बल और प्रशासनिक (Varanasi) अधिकारी मौजूद रहें। कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए पूरे क्षेत्र में बैरिकेडिंग की गई है और आम लोगों की आवाजाही पर अस्थायी रोक लगाई गई है। प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि यह कार्रवाई पूरी तरह नियोजित है और तय समयसीमा के भीतर इसे पूरा किया जाएगा।
बताते चलें कि शहर (Varanasi) के सुनियोजित विकास और यातायात व्यवस्था को बेहतर बनाने के उद्देश्य से यह कदम उठाया गया है। दालमंडी क्षेत्र में लंबे समय से अव्यवस्थित निर्माण के कारण जाम और सुरक्षा संबंधी समस्याएं सामने आ रही थीं। इन्हीं समस्याओं को ध्यान में रखते हुए तेजी से कार्रवाई की जा रही है।

