वाराणसी (Varanasi) के चौकाघाट इलाके में बुधवार की सुबह उस वक़्त हड़कंप मच गया जब लालपुर पांडेयपुर थाना के गीता नगर कॉलोनी में किराये के मकान में रहने वाले डिप्टी कंट्रोलर सिविल डिफेंस नरेंद्र शर्मा की लाश मिली। नरेंद्र शर्मा (52) प्रयागराज के रहने रहने वाले थे और वाराणसी में डिप्टी कंट्रोलर के पद पर कार्यरत थे।
मंगलवार शाम ड्यूटी से लौटने के बाद वह सोने चले गए थे। बुधवार सुबह जब वे काफी देर तक नहीं उठे, तो उनकी नौकरानी ने दरवाजा खटखटाया और फोन किया, लेकिन कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली।
Varanasi: ड्राइवर ने पुलिस बुलाई तो बेड पर डेड बॉडी पड़ी थी
इसके बाद ड्राइवर ने पुलिस को बुलाया। लालपुर पांडेयपुर थाना प्रभारी अपने टीम के साथ मौके पर पहुंचे और पुलिस टीम (Varanasi) की मदद से दरवाजा तोड़कर अंदर प्रवेश किया। जब दरवाजा तोड़ा गया तो देखा गया कि कमरे में नरेंद्र शर्मा का शव बिस्तर पर पड़ा हुआ था और उनका फोन नीचे गिरा हुआ मिला।
सूचना पर एसीपी सारनाथ अतुल अंजान त्रिपाठी के साथ घटना स्थल पर फॉरेंसिक टीम और डॉग स्क्वॉड को भी बुलाया गया। पुलिस (Varanasi) के अनुसार प्रारंभिक जांच में उनकी मृत्यु का कारण ह्रदयाघात प्रतीत हो रहा है, लेकिन अन्य संभावनाओं की भी जांच की जा रही है। पुलिस ने परिजनों को सूचना दे दी है और मामले में आगे की जांच जारी है।
Comments 1