Varanasi: जहाँ एक ओर स्मार्ट सिटी काशी को इसके धर्म और संस्कृति के लिए देश-विदेश में जाना जाता है वहीं दूसरी ओर काशी की युवा पीढ़ी भी शहर का नाम रौशन करने में लगी है। इसी कड़ी में देश के युवाओं को सशक्त बनाने के उद्देश्य से “डिजाइन प्रेरणा उत्सव कार्यक्रम” आयोजित किया गया है। जिसमें अब बनारस के दो विद्यार्थी पूरे उत्तर प्रदेश का प्रतिनिधित्व करेंगे। ये दोनों मेधावी 30 मई को इस कार्यक्रम के लिए रवाना होंगे और पीएम मोदी के जन्मस्थान वडनगर, मेहसाणा (गुजरात) में एक जून से शुरू होने जा रहे मुख्य प्रशिक्षण कार्यक्रम में शिरकत करेंगे।
Varanasi: नोडल अधिकारी ने दी जानकारी
कार्यक्रम के नोडल अधिकारी अनुराग दुबे ने इसके बारे में बताया कि चयनित विद्यार्थियों में राजकीय हाईस्कूल करधना [Varanasi] के कक्षा नौ के छात्र प्रियांशु ध्रुयांसी और राजकीय हाईस्कूल भतसार की 10वीं की छात्रा आरती वर्मा को इसका प्रतिनिधित्व करने के लिए चयनित किया गया है।
बता दें कि राष्ट्रीय स्तर पर कक्षा नौ से 12 के छात्रों के बीच प्रतियोगिता हुई थी। चयन समिति में जवाहर नवोदय विद्यालय, केंद्रीय विद्यालय और सीबीएसई के शिक्षक शामिल रहे।