Varanasi: जिले के पूर्व सैनिकों, शहीदों के परिजनों और वीर नारियों की समस्याओं को सुनने और उनका समाधान करने के उद्देश्य से एक अहम बैठक का आयोजन 22 मई 2025 को अपराह्न 3:30 बजे जिला कलेक्ट्रेट सभागार में किया जाएगा। इस बैठक की अध्यक्षता जिलाधिकारी सत्येंद्र कुमार करेंगे।
बैठक में भूतपूर्व सैनिकों, दिवंगत सैनिकों की पत्नियों और वीर नारियों से संवाद कर उनकी समस्याओं जैसे भूमि विवाद, सुरक्षा, पेंशन, चिकित्सा, बैंक ऋण, शिक्षा सहायता और आर्थिक अनुदान जैसे विषयों पर विचार किया जाएगा। जिलाधिकारी (Varanasi) इन मामलों में जल्द से जल्द समाधान के निर्देश देंगे।
Varanasi: आवेदन 20 मई तक अनिवार्य
जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास कार्यालय ने सभी पूर्व सैनिकों और पात्र लाभार्थियों से अनुरोध किया है कि वे अपनी समस्याओं से संबंधित आवेदन पत्र दो प्रतियों में 20 मई 2025 तक कार्यालय में अनिवार्य रूप से जमा कर दें। बैठक के दिन या उसके बाद दिए गए आवेदन केवल अगली बैठक में लिए जाएंगे।
समस्या समाधान का सुनहरा अवसर
यह बैठक उन पूर्व सैनिकों और उनके परिजनों के लिए एक अहम मौका है, जो वर्षों से अपनी समस्याओं के समाधान का इंतजार कर रहे हैं। प्रशासन (Varanasi) की ओर से यह एक संवेदनशील और सराहनीय पहल है, जिससे न केवल संवाद स्थापित होगा बल्कि ज़मीनी स्तर पर सहायता भी सुनिश्चित की जा सकेगी।
इस संबंध में विस्तृत जानकारी जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास कार्यालय, वाराणसी (Varanasi) से प्राप्त की जा सकती है। पूर्व सैनिकों से अपेक्षा की गई है कि वे इस मौके का लाभ उठाएं और समय पर अपने आवेदन प्रस्तुत करें।