Varanasi: राजधानी दिल्ली स्थित कॉन्स्टीट्यूशन क्लब ऑफ इंडिया में आयोजित इमर्जिंग अचीवर्स अवॉर्ड काउंसिल के भव्य सेमिनार में वाराणसी निवासी, पूर्व छात्र नेता, समाजसेवी एवं आशा मूवी वर्ल्ड के फिल्म प्रोड्यूसर गौरव सिंह पिंचू को डॉक्टरेट की उपाधि से सम्मानित किया गया। उन्हें यह सम्मान फिल्म प्रोड्यूसिंग और समाज सेवा के क्षेत्र में उनके विशेष योगदान के लिए प्रदान किया गया।

Varanasi: कार्यक्रम में इनकी रही गरिमामयी उपस्थिति
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में विजय सांपला (पूर्व केंद्रीय मंत्री, चेयरमैन नेशनल कमीशन एवं सांसद) मौजूद रहे। वहीं विशिष्ट अतिथि के रूप में कर्नल तजेंद्र पाल त्यागी (वीर चक्र सम्मानित), सायोनारा टैलिस-लॉद (जिला जज, गोवा), डॉ. ए.आर. बिष्णु प्रसाद बराल (इंटरनेशनल चेयरमैन, नेपाल), टालो पोटॉम (डिप्टी कमिश्नर व अरुणाचल प्रदेश के प्रथम IAS अधिकारी) और अश्विनी दुबे (सुप्रीम कोर्ट एडवोकेट) की गरिमामयी उपस्थिति रही।

इस अवसर पर आयोजित आइकोनिक अचीवर्स अवार्ड समारोह में संस्था की अध्यक्ष सुष्मिता शिखा भी मौजूद थीं। देश के विभिन्न हिस्सों से आए कई समाजसेवियों और प्रतिभाओं को भी समाज सेवा एवं अन्य क्षेत्रों में योगदान के लिए सम्मानित किया गया।