Varanasi: ई-चालान के नाम पर भेजा गया एक लिंक चौबेपुर क्षेत्र के एक व्यक्ति के लिए भारी पड़ गया। साइबर ठगों ने व्हाट्सएप के जरिए भेजे गए लिंक के जरिये बैंक खाते तक पहुंच बनाकर पीड़ित के खाते से लाखों रुपये साफ कर दिए। धौरहरा (Varanasi) गांव निवासी सर्वेश कुमार रघुवंशी पुत्र शंभूनाथ सिंह ने चौबेपुर थाने में तहरीर देकर बताया कि 10 जनवरी को उनके मोबाइल पर व्हाट्सएप के माध्यम से ई-चालान से जुड़ा एक लिंक आया था। अनजाने में लिंक खोलने के बाद उन्हें कुछ गड़बड़ का अंदेशा हुआ, जिस पर उन्होंने तुरंत उस नंबर और चैट को डिलीट कर दिया।
पीड़ित के अनुसार, 14 जनवरी को जब उन्होंने अपने एचडीएफसी बैंक (पाण्डेयपुर शाखा) के खाते की जांच की तो खाते में मात्र 711.75 रुपये शेष पाए गए। बैंक से ट्रांजेक्शन स्टेटमेंट निकलवाने पर ठगी का खुलासा हुआ। स्टेटमेंट के मुताबिक, उसी दिन खाते से तीन अलग-अलग ऑनलाइन ट्रांजेक्शन के जरिए 1.98 लाख रुपये, 1.98 लाख रुपये और 1.02 लाख रुपये—कुल 4.98 लाख रुपये की अवैध निकासी की गई थी।
Varanasi:पीड़ित के नाम पर लिया इंस्टा जंबो लोन
इतना ही नहीं, साइबर ठगों ने पीड़ित के नाम पर बिना जानकारी के इंस्टा जंबो लोन भी ले लिया। लोन की रकम दो बार में—1.15 लाख रुपये और 55,266 रुपये—कुल 1,70,266 रुपये खाते से निकाल ली गई। इस तरह कुल 6.68 लाख रुपये की ठगी को अंजाम दिया गया। पीड़ित ने स्पष्ट किया कि उन्होंने न तो किसी तरह का ऑनलाइन ट्रांजेक्शन किया और न ही किसी लोन के लिए आवेदन किया था। उनका आरोप है कि अज्ञात साइबर अपराधियों ने मोबाइल और बैंक खाते को हैक कर इस पूरी वारदात को अंजाम दिया।
इस संबंध में थाना (Varanasi) प्रभारी इंद्रेश कुमार ने बताया कि पीड़ित की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। बैंक खातों और डिजिटल लेन-देन के जरिए साइबर ठगों की पहचान की जा रही है और जल्द ही कार्रवाई की जाएगी।

