Varanasi: रोहनिया के केसरीपुर स्थित विद्युत उपकेंद्र पर ऊर्जा मंत्री ए. के. शर्मा ने मंगलवार को अचानक पहुंचकर उपकेंद्र की कार्यप्रणाली का निरीक्षण किया। मंत्री के आगमन पर स्थानीय कार्यकर्ताओं ने माल्यार्पण और अंगवस्त्र पहनाकर उनका स्वागत किया।

निरीक्षण के दौरान ऊर्जा मंत्री ने अधिकारियों (Varanasi) से अब तक हुए रजिस्ट्रेशन, उपभोक्ताओं को मिले लाभ और योजना की प्रगति की विस्तृत जानकारी ली। उन्होंने उपस्थित लोगों को बिजली बिल राहत योजना 2025–26 के बारे में जागरूक किया।
Varanasi: मंत्री ने उपभोक्ताओं से की अपील
मंत्री ए. के. शर्मा ने बताया कि इस योजना के अंतर्गत बिजली बिल पर लगने वाले ब्याज में 100% छूट तथा मूलधन पर 25% तक की छूट दी जा रही है। उन्होंने उपभोक्ताओं (Varanasi) से अपील की कि 1 दिसंबर 2025 से 28 फरवरी 2026 के बीच अनिवार्य रूप से रजिस्ट्रेशन कराकर योजना का लाभ उठाएं।

उपकेंद्र पर तैनात अवर अभियंता रोहित कुमार ने बताया कि 1 दिसंबर से अलग-अलग क्षेत्रों में 18 शिविर आयोजित किए जा चुके हैं, जिनमें 544 उपभोक्ताओं ने ओटीएस योजना का लाभ लिया है। वहीं, बिजली चोरी से जुड़े 235 मामलों में से 36 उपभोक्ताओं ने समन निर्धारण में छूट लेकर अपने मुकदमे का निस्तारण कराया है।
ऊर्जा मंत्री ने की कर्मचारियों के कार्यों की सराहना
ऊर्जा मंत्री ए. के. शर्मा ने उपकेंद्र की व्यवस्था और कर्मचारियों के कार्य को सराहते हुए कहा कि टीम बेहतर प्रदर्शन कर रही है।

इसी दौरान एक कार्यकर्ता ने देउरा निवासी दूधनाथ राजभर के लगभग एक वर्ष पूर्व कटे कनेक्शन पर अब भी बिजली बिल भेजे जाने की शिकायत भी मंत्री को सौंपी। इस पर मुख्य अभियंता राकेश पांडेय (Varanasi) ने तुरंत जांच कर आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित करने का आश्वासन दिया।

