वाराणसी (Varanasi) जिले के बड़ागांव थाना क्षेत्र के साधोगंज बाजार में सोमवार की रात बीयर की दुकान पर एक युवक और कुछ दबंगों के बीच विवाद हो गया। विवाद के बाद दबंग युवक के घर पहुंचे, लेकिन उसे न पाकर बाहर बरामदे में सो रहे अधेड़ को युवक समझकर लाठी-डंडों से बेरहमी से पीटा, जिससे उसकी गंभीर चोटों के कारण मौत हो गई।

मिली जानकारी के मुताबिक, मृतक बड़ागांव थाना क्षेत्र (Varanasi) के भरतपुर गाँव के साधोगंज के चिवटहिया गाँव का रहने वाला था। जगरनाथ पटेल रिश्ते में युवक ससुर लगता था। बीयर के दुकान पर युवक का जब कुछ लोगों के साथ विवाद हुआ तो जगरनाथ पटेल अपनी बेटी के घर के बरामदे में सो रहे था, तभी घर में घुसकर दबंगों ने उन पर लाठी-डंडों से हमला किया जिससे उनके सिर में गंभीर चोटें आईं। परिजनों ने उन्हें शिवपुर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया, जहाँ इलाज के दौरान आज सुबह उनकी मृत्यु हो गई।
Varanasi: परिजनों ने किया चक्का जाम
जगरनाथ की मौत के बाद परिजनों और गांववासियों ने इस घटना के विरोध में बड़ागांव थाने के बाहर चक्का जाम किया और पुलिस से कड़ी कार्रवाई की मांग की। परिजनों ने इस मामले में बड़ागांव थाने (Varanasi) में शिकायत दर्ज कराई है। वहीं सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी गई है। इसके साथ ही मृतक के दामाद, विनोद ने इस हमले में कई नामजद आरोपियों के खिलाफ हत्या का आरोप लगाते हुए शिकायत दर्ज कराई है।
विनोद का कहना है कि सोमवार रात साधोगंज बाजार की बीयर की दुकान पर उसका रिंकु, परमेश, रमेश, और अनिल पटेल (सोनपुरवां निवासी) से विवाद हुआ था, जिसे अन्य लोगों ने शांत कराया। विवाद (Varanasi) के बाद विनोद वहां से लखापुर गाँव में एक दावत में शामिल होने चले गए। इसी बीच दबंगों ने घर आकर यह हमला किया।