वाराणसी (Varanasi) में रविवार को मानसिक अस्पताल में एक महिला कैदी ने खुदखुशी कर ली। महिला ने रसोई के बाहर रखा चाकू लेकर खुद का गला रेतकर आत्महत्या की है और अपने शरीर के कई जगहों पर भी वार किया है। जब बंदी रक्षकों ने उससे चाकू माँगा और ऐसा करने से मना किया तो महिला ने खुद का गला रेत लिया।
Varanasi: शव को कब्जे में लेकर पुलिस अग्रिम कार्यवाही में जुटी
इस दौरान अस्पताल में हड़कंप मच गया। आनन-फानन में परिसर से डाक्टर को बुलाया गया, जिन्होंने जांच के बाद महिला को मृत घोषित कर दिया। इस घटना की सूचना मिलने पर कैंट थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और उन्होंने शव को कब्जे में लेते हुए उसे पोस्टमोर्टम के लिए भेजा है। पुलिस (Varanasi) ने परिजनों को इस घटना की सूचना दी है और मानसिक अस्पताल में लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगाल कर जांच-पड़ताल में जुटी है। इसके बाद पुलिस ने मौके पर फॉरेंसिक फील्ड यूनिट को भी बुलाया है।
बताते चलें कि कौशांबी जिला एवं सत्र न्यायालय के सीजेएम कोर्ट ने एक मामले में अभियुक्त सुषमा देवी को मानसिक अस्पताल ले जाने का आदेश दिया था। सुषमा देवी को 13 अप्रैल 2024 को मानसिक चिकित्सालय पांडेयपुर वाराणसी (Varanasi) में भर्ती कराया गया था। महिला को एक अलग सेल में पांच बंदियों के साथ रखा गया था, जिसकी अभिरंक्षा में दो कर्मी लगे थे। 14 अप्रैल से लगातार महिला किसी ना विषय पर खुद को मारने की धमकी देती रहती थी। इसके बाद रविवार की सुबह यह घटना घटित हुई।
Comments 1