Varanasi: सोशल मीडिया प्रोफाइल फेसबुक पर एक कमेंट को लेकर वाराणसी में रविवार को विवाद खड़ा हो गया। कांग्रेस की नेत्री रोशनी कुशल जायसवाल अपने समर्थकों के साथ आरएसएस कार्यकर्ता राजेश सिंह के घर पहुंचीं, जिसने उनके फेसबुक पोस्ट पर कमेंट किया था। पहले उन्होंने घर के बाहर फेसबुक लाइव किया और आपत्तिजनक शब्दों में अपनी भड़ास निकाली। इसके बाद राजेश को घर से बाहर खींचकर पीटा गया। इस दौरान बचाव करने आई राजेश की पत्नी को भी चोटें आईं।
विवाद यहीं नहीं थमा। रोशनी जायसवाल ने इस पिटाई का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर पोस्ट किया और फिर लालपुर पांडेपुर थाने में शिकायत दर्ज करवाई। राजेश की पत्नी ने भी पुलिस में शिकायत दी, जिसमें उन्होंने अपने पति पर हमले, अभद्रता, मारपीट और लूट का आरोप लगाया। राजेश सिंह का दावा है कि वह RSS से जुड़ा हुआ है।
रोशनी का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है, जिसमें वह राजेश सिंह को थप्पड़ मारते और उनसे विवाद करते हुए नजर आ रही हैं। इस दौरान कुछ हाथापाई भी हुई। जिसमें बीच बचाव कर रही राजेश की पत्नी जमीन पर गिर गई, और उन्हें चोट आई है।

Varanasi: फेसबुक कमेंट्स से शुरू हुआ विवाद
कांग्रेस नेत्री रोशनी कुशल जायसवाल पिछले कुछ सालों से सोशल मीडिया पर सक्रिय हैं और आये दिन प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी करती रहती हैं। हाल ही में उन्होंने एक पोस्ट किया था, जिसमें उन्होंने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर अप्रत्यक्ष रूप से टिप्पणी करते हुए लिखा था, ‘तुम लोग इधर ही अटके रहना, उधर चंद्रचूड की पत्नी का चूड़ा और घड़ी गायब है। इसी पोस्ट पर पांडेयपुर के रहने वाले आरएसएस कार्यकर्ता राजेश सिंह ने भी आपत्तिजनक टिप्पणी की, जिसमें लिखा था, “पहले इस्तेमाल करो फिर विश्वास करो”। इसी के बाद यह विवाद शुरू हुआ।

राजेश को उकसाकर बाहर बुलाया और फिर हमला किया
रोशनी ने आरोप लगाया है कि राजेश सिंह, जो खुद को RSS का कार्यकर्ता बताता है, उनके खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणियाँ कर रहा था, जिसमें “पहले इस्तेमाल करो फिर विश्वास करो” जैसे शब्द और अत्यधिक घृणास्पद बातें शामिल थीं।
इसी विवाद के चलते रोशनी कई लोगों के साथ रविवार को राजेश के घर पहुंची और उसे उकसाकर बाहर बुलाया। फिर अपने पति और समर्थकों के साथ राजेश की पिटाई की और उसका वीडियो भी रिकॉर्ड किया गया। राजेश की पत्नी ने उसे बचाने की कोशिश की, पर उसे भी चोटें आईं।

रोशनी ने पुलिस को बुलाया और प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री से मांग की कि राजेश सिंह के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए और उनके घर पर बुलडोजर चलाया जाए। दूसरी तरफ, राजेश की पत्नी अन्नू सिंह ने पुलिस में शिकायत दी कि रोशनी, उनके पति और करीब 20 अन्य लोग जबरन घर में घुसे, गाली-गलौज और मारपीट की, और घर से सोने की चेन व 20 हजार रुपये नकद लेकर चले गए।